June 2, 2024

धूमधाम से रवाना हुआ द्वारकाधीश पैदल यात्री संघ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज शाम कालू बास से में विशेष ज्योत आरती के साथ लाल रंग के वस्त्रों में द्वारकाधीश संघ के जातरू रवाना हुए। घोड़े पर रामदेव बाबा की झांकी सजाई गई और जुलूस के रूप में संघ कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए रामदेवरा की यात्रा पर रवाना हुआ। अनेक नागरिकों ने पुष्पवर्षा के साथ जातरूओं को शुभकामनाएं देकर विदा किया। बता देवें गांव गुसाईसर बड़ा से मंगलवार को रूणिचा पैदल यात्री संघ रवाना होगा, संघ सचिव ताराचंद सारस्वत ने बताया कि बाबा रामेदव के मंदिर से ध्वजा उठाकर संघ रवाना होगा। मंगलवार को कस्बे से अनेक संघ रवाना होंगे व कस्बे से बड़ी संख्या में जातरू पदयात्रा के साथ बाबा के दर्शन को पहुंचेगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। द्वारकाधीश पैदल यात्री संघ गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में पदयात्रि जयकारे लगाते हुए रवाना हुए रामदेवरा के लिए।

नेता प्रतिपक्ष ने वार्ड 9, 10 व 12 में की गहलोत सरकार की तरफदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधानसभा चुनाव की तैयारी में स्थानीय नेताओं ने अपनी सरकार का प्रचार प्रारंभ कर दिया है। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख कस्बे के वार्डों की परिक्रमा करते हुए महिला मतदाताओं से मिलकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही है। पारख ने आज वार्ड 9, 10 व 12  में पहुंचकर अनेक परिवारों से मिली और कांग्रेस की निशुल्क राशन कीट, पालनहार योजना, पेंशन योजना, स्मार्ट फोन योजनों के बारे में जानकारी दी। पारख ने बताया कि इस दौरान नागरिकों ने पालिका से परेशान होने, वार्ड में सफाई व रोशनी नहीं होने, जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि नानूराम कुचेरिया, मनोनित पार्षद मुंशी खां, पार्षद दिलशाद, पार्षद पार्वती माली सहित अनेक युवा मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 9 ,10 और 12 में पहुंची नेता प्रतिपक्ष, दी योजनाओं की जानकारी।

लालचंद को 11 हजार नोटों की माला पहना कर किया स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा निकालने वाले युवा लालचंद जाखड़ का आज गांव रीड़ी में सुबोध शिक्षण संस्थान स्कूल में सम्मान किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सांवरमल शर्मा, संचालक सुमेर सिंह शेखावत ने 11 हजार के नोटों की माला पहना कर उनका स्वागत किया। शेखावत ने लालचंद की सराहना करते हुए कहा कि जनसामान्य में राजस्थानी की मान्यता के लिए प्रबल इच्छा ही मातृभाषा को इसका सम्मान दिलवाने में सक्षम होगी। इस दौरान स्कूल का स्टाफ, सभी विद्यार्थी मौजूद रहें। यहां ग्रामीणों ने भी राजस्थानी साफा पहनाकर जाखड़ का स्वागत किया। सम्मान कार्यक्रम में मदनलाल, गोवर्धनराम, नानूराम, सीताराम, पूरनाथ सिद्ध सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। युवा लालचंद ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में लालचंद जाखड़ का सम्मान किया सुबोध शिक्षण संस्थान के प्रबंधन, स्टाफ, विद्यार्थी सहित ग्रामीणों ने, लालचंद ने जताया आभार।

छात्र हरीश ने गोला फैंक में हासिल किया प्रथम स्थान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आदर्श शिक्षण संस्थान की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चुरू में किया जाता है। इस प्रतियोगिता में बाल वर्ग में श्रीडूंगरगढ़ आदर्श विद्या मंदिर का छात्र हरीश पुत्र दिवंगत हेतराम बलिहारा ने गोला फैंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड हासिल किया है। स्कूल प्रशासन ने बालक का प्रार्थना स्थल पर सम्मान किया व स्टाफ ने बधाई दी। परिजन रामप्रताप बलिहारा ने बालक को शाबासी देते हुए प्रसन्नता जताई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालक हरीश ने चुरू में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीत लिया गोला फैंक का गोल्ड।

धीरदेसर चोटियान में इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया सरपंच ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज गांव धीरदेसर चोटियान में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ सरपंच रामचंद्र चोटिया व ग्राम विकास अधिकारी मनोज सिसोदिया ने किया फिता काटकर किया। रसोई का संचालन सीता बारोटिया द्वारा किया जाएगा व सीता ने बताया कि जरूरतमंदों को रसोई में राज्य सरकार की योजना के अनुसार लंच व डिनर में पोष्टिक भोजन मात्र 8 रूपए में दिया जाएगा। इस दौरान जगदीश बारोटिया, सुखदेव, चुन्नीलाल बारोटिया, रामनिवास चोटिया, छोटूलाल नाई, कालूराम सुथार, जिवराज, गजेन्द्र सिंह, नारायण नायक, निरमा, मंजू, भारती, नित्या, अशोक, शेराराम कमलिया, अरिहंत सहित अनेक नागरिक मौजूद रहेंगे।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। धीरदेसर चोटियान में इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया सरपंच ने।

कोटासर गौशाला में किया गौवंश का पूजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बछबारस के दिन आज कोटासर गौशाला में भी श्रद्धालुओं ने पहुंच कर गाय व बछ़डे का पूजन किया व बच्चों के लिए मंगलकामनाएं की। यहां गौवंश को तिलक कर उन्हें वस्त्र ओढ़ाए गए व मोठ व मूंग के साथ गुड़ खिलाया गया और धूप दीप से पूजन किया गया। इस दौरान हरिसिंह, मदनसिंह, ओमसिंह, पोकरराम सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!