April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। क्षेत्र के युवा साहित्यकार विजय महर्षि को साहित्यिक समिति में सदस्य मनोनित किया गया है वहीं अणुव्रत समिति ने बैठक में संकल्प पत्र भरवाने का निर्णय लिया है। आड़सर बास में माताजी मंदिर के पास गली को साफ करवाने व यहां कचरा डालने वाले को पाबंद करवाने की मांग पालिकाध्यक्ष से वार्ड वासियों ने की है। पढें ये तीनों खबरें विस्तृत रूप से-

श्रीडूंगरगढ़ में बहेगी अणुव्रत की धारा, हजारों संकल्प पत्रों को भरवा कर करेंगे अमृत वर्ष का आगाज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। अपराधों के बढ़ते दौर में नैतिकता का संदेश देने के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अणुव्रत की धारा बहेगी। स्थानीय अणुव्रत समिति हजारों अणुव्रत आचार संहिता के संकल्प पत्र भरवाने के साथ अमृत वर्ष के कार्यक्रमों का आगाज करेगी। इस सबन्ध में अणुव्रत समिति अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता में समिति कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई और विभिन्न निर्णय लिए गए। मंत्री एडवोकेट रणवीर सिंह खीची ने बताया कि 1 मार्च 1949 को आचार्यश्री तुलसी द्वारा अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया गया था और इस ऐतिहासिक पल के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सन 2023 में अमृत वर्ष महोत्सव मनाया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ इकाई में इसकी शुरुआत 21 फरवरी को अणुव्रत संकल्प रैली के साथ होगी। बैठक में इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए विजयराज सेठिया को संयोजक और मनोज गुसाँई, विक्रम मालू, अशोक झाबक को सह संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही बैठक में अणुव्रत सर्किल के निर्माण हेतु संस्था के पूर्व अध्यक्ष विजयसिंह पारख की स्मृति में पारख परिवार द्वारा निर्माण जिम्मेदारी उठाने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया और दिवंगत विजयसिंह पारख को श्रद्धांजलि देते हुए पारख परिवार के प्रति आभार जताया गया। बैठक में विशाल स्वामी, विक्रम मालू, हनुमान मालू, कुंभाराम घिंटाला, मनोज गुसाँई, संजय पारीक आदि मौजूद रहे ओर सफल आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की।

विजय महर्षि को मिला सम्मान, साहित्यिक समिति में चुने गए सदस्य।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। क्षेत्र के युवा साहित्यकार विजय महर्षि को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर में संबद्धतता सदस्य मनोनीत किया गया है। राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के संयुक्त मंत्री महर्षि को 15 सदस्यीय समिति में स्थान दिया गया है तथा अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण इस समिति के अध्यक्ष होंगे और अलवर के रामानन्द राठी को संयोजक बनाया गया है। बता देवें महर्षि पिछले दो दशक से साहित्यिक सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। पिछले दिनों इनकी राजस्थानी भाषा में बाल साहित्य पर एक पुस्तक ”दोस्ती” का प्रकाशन भी हुआ है।

मंदिर आने जाने के मार्ग को साफ करवाने की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर बास में माताजी मंदिर की गली में बड़ी मात्रा में गोबर व कचरा गिराने का विरोध करते हुए वार्डवासियों ने गली को साफ करवाने की मांग पालिकाध्यक्ष से की है। हनुमानमल राठी ने बताया कि मंदिर आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है व गली से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। राठी ने कहा कि यहां कचरा व गोबर डालने वालों को पाबंद किया जाए व गली को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए जाए। बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने पत्र पर हस्ताक्षर कर पालिका से कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!