May 18, 2024

सीओ ने सेरूणा थाने पहुंच कर ली बैठक, विजन 2030 पर लिए सुझाव।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की प्रगति को 10 गुना गति देने के उद्देश्य से प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विजन 2023 के बारे आमजन, संस्थाओं से सुझाव लिए जा रहें है। इसी के तहत आज सीओ श्रीडूंगरगढ़ विक्कीसिंह नागपाल ने सेरूणा थाने में सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक व अन्य मौजिज ग्रमाीणों की बैठक ली। बैठक में नागपल ने मिशन 2030 की जानकारी देते हुए फीडबैक फार्म भरवाए। इस दौरान महिलाओं से संबंधित समस्याओं व अपराधों की जानकारी एवं समाधानों बाबत चर्चा की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ श्रीडूंगरगढ़ विक्की नागपाल ने सेरूणा थाने में ली बैठक, भरवाए पुलिस विजन 2030 के फार्म।

श्रीडूंगरगढ़ में होगी कल से स्टेट लेवल वालीबॉल, बास्केटबॉल व कैरम प्रतियोगिता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्थानीय श्रीमतीनानूदेवी लक्ष्मीनारायण चांडक आदर्श विद्या मंदिर व श्रीमती मालीदेवी कोडामल बाहेती बालिका आदर्श विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान क्षेत्र स्तरीय वालीबॉल, बास्केटबॉल व कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन कल से प्रारंभ होगा। प्रधानाचार्य शक्तिसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 सिंतबर से 3 सितंबर तक किया जाएगा और इन प्रतियोगिताओं में करीब 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन विद्या भारती संस्थान, जयपुर द्वारा करवाया जाएगा व राजस्थान क्षेत्र में संस्थान को स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त है। स्कूल में खेलों के उद्घाटन की तैयारी कर ली गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!