May 19, 2024

माहेश्वरी समाज ने याद किया सोहनलाल गट्टाणी को, दी श्रद्धाजंलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी समाज ने अपनी सामाजिक संस्था उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष रहें दिवंगत सोहनलाल गट्टाणी की तीसरी पुण्यतिथि पर आज आड़सर बास के महेश्वरी सेवा सदन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान सभा के श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष श्रीभगवान चांडक ने गट्टाणी के जीवन काल के बारे में समाज के युवाओं को जानकारी देते हुए प्रेरणा लेने की बात कही। समाज के रामचंद्र राठी ने गट्टाणी की समाज सेवा के प्रसंगो के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मौन रखा गया व गट्टाणी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। सभा के शहर मंत्री नारायणप्रसाद कलाणी, प्रदेश सभा के पूर्व उपाध्यक्ष संजय करनाणी, हरिप्रसाद तापड़िया, गजानंद मूंधड़ा, सोहनलाल बिहाणी, पवन राठी, अशोक लखोटिया, सुदीप राठी सहित अनेक मौजिज नागरिक उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी समाज के दिवंगत गट्टाणी को दी श्रद्धाजंलि।

परसनेऊ दादोजी के दर्शन को धूमधाम से रवाना हुआ पदयात्री संघ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज कालू बास के दधीमती माता के मंदिर से परसनेऊ पदयात्री संघ रवाना हुआ। युवाओं ने गाजे बाजे के साथ जयकारे लगाए व महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर संघ को रवानगी दी। संघ के साथ अखंड ज्योत भी है जिसकी देखरेख नरेन्द्र आसोपा, रेवंतमल आसोपा, अशोक आसोपा करेंगे। 40 सदस्यीय ये संघ रात भर यात्रा कर कल सुबह 10 बजे परसनेऊ पहुंचकर दादोजी महाराज के दर्शन करेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धूमधाम से रवाना हुई पदयात्री संघ, लगाए जयकारे।

एबीवीपी की इकाई बैठक संपन्न, ये कार्यकर्ता हुए शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज विश्वकर्मा मंदिर में छात्र संगठन एबीवीपी की इकाई बैठक जिला संयोजक मनोज विश्नोई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विश्नोई ने संगठन की एकता व मजबूती की बात करते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ता जोड़ने व महाविद्यालय विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की पर विस्तृत चर्चा की। नगर मंत्री योगेश पारीक ने वर्ष भर का प्रतिवेदन रखा। इस दौरान नगर अध्यक्ष गोपाल, नवरत्न सिंह, विजयसिंह, विष्णु नाई, योगेश सारस्वत, मनीष गुसाईं, ओमप्रकाश सिद्ध, अजय सेन, देवकिशन, नन्दकिशोर, प्रकाश स्वामी, रोहित, आईदान, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश नाई, बजरंग गिरी, संदीप सिंह, दशरथ सिंह, राज सिंह, रूप सिंह, भागीरथ नायक, मोटाराम नायक, अशोक सिंह, छैलूसिंह, रामस्वरूप, लक्ष्मण गिरी, भानुप्रताप सिंह, देपाल गिरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।

योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राज्य स्तर पर बाडेला के चार बच्चे हुए सलेक्ट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला की बालाजी शिक्षण संस्थान के चार विद्यार्थियों का चयन निजी प्रतियोगिता योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर खेलने के लिए सलेक्शन हासिल किया है। स्कूल के योग शिक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में अंकित पुत्र गौरीशंकर स्वामी, अंकित पुत्र ओमप्रकाश ज्याणी, आईना पुत्री सुरेश खाती, नवरतन पुत्र रेवंतराम ज्याणी सलेक्ट हुए है। बीकानेर के बाफना स्कूल में आयाजित प्रतियोगिता में इस स्कूल के 18 बच्चों ने भाग लिया। स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों ने चारों सलेक्ट हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी है।

श्रीडूंगरगए़ टाइम्स। गांव बाडेला के चार बच्चे राज्य स्तर पर करेंगे प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!