








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मार्च 2025। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें पांच खबरें एक साथ।
नववर्ष के स्वागत का उत्साह, हर दुकान पर पहुंचे बजरंगी, पीले चावल व धर्म ध्वजा से दिया निमंत्रण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 6 अप्रेल को रामनवमी के अवसर पर विराट धर्मयात्रा का आयोजन किया जाना है। इस धर्मयात्रा के लिए कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा के स्वागत के लिए एवं यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां कस्बे के बाजारों में हर एक दुकान पर पहुंच रही है। मंगलवार को हाईस्कूल रोड़ पर स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय से कार्यकर्ताओं की पांच टोलियां हाथों में ओऊम की भगवा पताकाएं लेकर जयश्रीराम के जयकारे के साथ बाजार में निकले एवं विभिन्न बाजारों में हर एक दुकान पर पहुंच कर धर्मयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में निकली कार्यकर्ताओं की टोलियां, दे रही हर दुकान पर पहुंच कर धर्मयात्रा का निमंत्रण।
जैसलसर गौशाला में की गौसेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर में स्थित शिव-शक्ति गौशाला में मंगलवार को एकादशी के अवसर पर गौसेवकों द्वारा विशेष गौसेवा की गई। इस दौरान खल, बाजरी, चूरी एवं पशु-आहार को मिलाकर 2 क्विंटल सूखे चाटे को भिगोकर गौसेवा की गई। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष भेराराम चाहर, सचिव लक्ष्मण गिरी, संत मांगीलाल सुथार, मुनीराम मेघवाल, ओमप्रकाश चाहर आदि लोगों ने श्रम दान कर गौ माता का आशिर्वाद लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर की शिव-शक्ति गौशाला में गायों को लगाया गया विशेष भोग।
कोटासर गौशाला में जारी रहा गौ-भंडारा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कोटासर स्थित करणी गौशाला में गौसेवकों द्वारा गौमाता के लिए चलाया जा रहा गौ-भंडारा मंगलवार को पापमोचनी एकादशी के मौके पर जारी रहा। इस दौरान सत्यनारायण सुथार ने पांच मण लापसी का भोग लगाया। इस दौरान सुथार परिवार के शांति देवी, जेठाराम, संतोष देवी, दुर्गादेवी, पंकज, मोनिका, विजयश्री, विनीता, मनोज आदि ने श्रमदान किया। गौशाला प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर की करणी गौशाला में किया गया गौ-भंडारा।
जिला बैठक में शामिल हुए कार्यकर्ता, आगामी कार्यक्रमों पर लिया लक्ष्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को बीकानेर के शकुंतला भवन में आयोजित की गई अभाविप की जिला समिति बैठक में श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। बैठक में जिला संयोजक पुनीत शर्मा एवं जिला प्रमुख अशोक सिंह राठौड़ ने आगामी 14 अप्रेल को मनाए जाने वाली भीमराव अम्बेडकर जयंती, ग्रीष्मकालीन कार्यकर्ता, योजना बैठक, सम्पर्क प्रवास, आयम कार्य, खेल कुंभ, समीक्षा बैठक, छात्रा कार्य विस्तार आदि पर विस्तार से जानकारियां दी। इस बैठक में भाग लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ता एवं प्रान्त खेल संयोजक कृष्णा प्रजापत, भाग संयोजक प्रवीण गुसाईं, नगर मंत्री लालचन्द मेघवाल, नगर खेल संयोजक किशन शर्मा, जिला समिति सदस्य लालचन्द गोयल, गोतम शर्मा, अन्जू आदि ने परिषद के आगामी कार्यक्रमों का सफलतम करवाने का लक्ष्य लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अभाविप की जिला बैठक में शामिल हुए श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ता।
फसल पकने तक बिजली बिल भरने का मिले समय, कनेक्शन काटने पर किसानों में रोष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय किसान संघ की श्रीडूंगरगढ़ तहसील कमेटी की बैठक राष्ट्रीय मंत्री महावीर पुरोहित द्वारा ली गई। बैठक में जिला मंत्री बृजलाल भादू, संयोजक गुमानाराम गोदारा, तहसील मंत्री मुकेश पुरोहित, भंवर व्यास, मनीष पारीक आदि ने विचार रखते हुए क्षेत्र के किसानों की बिजली समस्याओं के समाधान के लिए निगम अधिकारियों को ज्ञापन देने, फसल पकाव तक बिल भरने का समय देने की मांग की। इस दौरान संगठन के सदस्यता अभियान के लिए आनंद सारस्वत एवं विरेन्द्र तंवर को प्रभारी बनाया गया है।