तीन पुस्तकों का कल लोकार्पण करेंगे डॉ अर्जुन देव चारण
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। साहित्य जगत से एक खास खबर बीकानेर शहर से आई है। ख्यातनाम कवि, आलोचक, नाटककार डॉ अर्जुन देव चारण शनिवार को एक हिंदी व दो राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण रमेश इंग्लिश स्कूल, अंत्योदय नगर में सुबह 11.15 बजे करेंगे। इस अवसर पर साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी व जागती जोत के संपादक मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ व कवि, आलोचक व जयनारायण व्यास विवि, जोधपुर के राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष गजेसिंह राजपुरोहित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में नगेन्द्र नारायण किराड़ू की पुस्तक ‘ मधु आचार्य आशावादी के सृजन का व्याकरणिक अनुशीलन ‘ तथा सीमा पारीक के राजस्थानी काव्य संग्रह ‘ सांची कैऊं थाने ‘ और बाल उपन्यास ‘ काळजे री कोर ‘ पुस्तकों का लोकार्पण होगा। लोकार्पित होने वाली पुस्तकों पर अशोक व्यास व श्रीमती सविता जोशी पत्रवाचन करेंगे। संचालन संजय पुरोहित करेंगे।
बाबा साहेब जयंती सप्ताह में हुए अनेक आयोजन, गुरूवार को हुआ संपन्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा बाबा साहेब जयंती सप्ताह का आयोजन 11 से 17 अप्रैल तक किया गया। सप्ताह भर में शहर की सभी 7 सेवा बस्तियों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवा भारती द्वारा हवन, विद्या भारती द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, विश्व हिंदू परिषद द्वारा महाआरती, धर्म जागरण द्वारा सत्संग, शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा आवश्यम दस्तावेजों के निर्माण की जानकारी, राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आत्मीय गृह संपर्क आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेवा बस्तियों में चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा जिला स्तरीय समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी शामिल हुए। मेघवाल ने सेवा धाम व सेवा कुंज छात्रावास के बालक बालकिओं के साथ संवाद किया व जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इसी दौरान नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन द्वारा सभी 7 बस्तियों में एक साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। सप्ताह के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी।
राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में 22 को होगी प्रायोगिक परीक्षा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में 22 अप्रैल से गृह विज्ञान विषय के नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में सभी गृह विज्ञान विषय के विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। गृह विज्ञान के सभी नियमित विद्यार्थी अपनी प्रायोगिक फाइल 19 अप्रैल, कल तक संबंधित सहायक आचार्य से जांच करवा लेवें।