श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से पढें कुछ खास खबरें एकसाथ इवनिंग एक्सप्रेस में

सिलाई मशीन के लिए संपर्क करें यहां, मार्च माह में होगा वितरण, समिति की बैठक संपन्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मानव जन जागृति संस्थान के सौजन्य से मार्च माह में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सिलाई मशीनों का वितरण किया जाएगा। इसी के साथ कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समारोह आयोजन समिति के सदस्यों की शनिवार को बैठक संपन्न हुई। संयोजक भंवरलाल कमलिया ने बताया कि पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा की अध्यक्षता में बैठक बाबा साहेब के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान के बाद प्रारंभ की गई। बैठक में समारोह अंबेडकर भवन में करवाने, व्यय संकलन, 50 सिलाई मशीन वितरण करने, वितरण के लिए 10 से 21 फरवरी के बीच एडवोकेट ओमप्रकाश बारोटिया, प्रकाश गांधी व ब्रह्मप्रकाश भाटी के पास जमा करवाने के प्रस्ताव सहमति से पारित हुए। कार्यक्रम में संरक्षक मालाराम सातलेरा, सहसंयोजक सीताराम चालिया, बीरबलराम कताला, ताजाराम बारोटिया, गुल्लाराम पुन्दलसर ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में सीताराम बारूपाल, एडवोकेट रामूसिंह, राजेन्द्र कुमार रामसरा एवं मांगीलाल बारोटिया ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश गांधी ने किया व संयोजक भंवरलाल कमलिया ने सभी का आभार जताया।

सदूदेवी पारख कन्या कॉलेज में फेयरवेल पार्टी संपन्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय सदूदेवी पारख कन्या महाविद्यालय में शनिवार को फेयरवेल पार्टी का रंगारंग आयोजन किया गया। छात्राओं ने बीए फाइनल की छात्राओं को कॉलेज से विदा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। फाइनल की सभी छात्राओं ने साड़ी पहनी और कार्यक्रम में रैंप वॉक किया। कार्यक्रम में विभिन्न फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। विजेता छात्राओं को ताज व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्रभारी जितेन्द्र भाटी ने सभी छात्राओं को परीक्षाओं की तैयारी मन लगाकर करने व बेहतर परिणाम हासिल करने की प्रेरणा दी। छात्राओं ने कॉलेज स्टाफ के प्रोफेसर डॉ. कमलसिंह, डॉ. आनन्द नारायण, डॉ. चित्रा आचार्य, डॉ. प्रभा शेखावत, डॉ.रिचा, डॉ. प्रियंका श्रीमाली के अध्यापन व सहयोग के लिए आभार जताया।

ठुकरियासर में भागवत संपन्न, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में भोमियाजी मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा शनिवार को पूर्ण हुई। कथा वाचक बृजगोपाल ने जीवन का सच्चा मार्ग भक्ति को बताते हुए प्रेममय भक्ति करने से ईश्वर प्राप्ति की बात कही। गत सात दिनों कथा वाचक ने भागवत के अनेक प्रसंग बताते हुए मानव जीवन की सफलता व सार भक्ति मार्ग पर चलकर ही प्राप्त करने की प्रेरणा दी। कथा में आज अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए व रूकमणि विवाह की सजीव झांकियां भी सजाई गई।