श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से पढें कुछ खास खबरें एकसाथ इवनिंग एक्सप्रेस में..

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2025। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें दिन भर के खास आयोजनों की खास खबरें एक साथ, देखें सभी आयोजनों के फोटो भी।

डॉ गोयल की सेवाओं के लिए मरीजों ने किया भावभरा सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर बास में स्थित राजकीय नेत्र चिकित्सालय में सेवारत डॉ सुनील गोयल का आज मरीजों ने भावभरा सम्मान किया। गत 2 जनवरी को अस्पताल में आयोजित आई कैंप में गोयल की सेवाओं से प्रभावित होकर इस कैंप में लाभ लेने वाले 5 मरीजों ने उनका सम्मान किया। वरिष्ठ नागरिक सरदाराराम बाना, हरिराम खिलेरी लखासर, ओमप्रकाश भार्गव बिग्गाबास, शारदा भार्गव आडसर बास, आनन्दी देवी माली कालूबास ने उन्हें फुलमालाएं पहनाई व शॉल ओढाया। आज आई कैंप का फॉलोअप कैंप था जिसमें डॉक्टर ने इन मरीजों की जांच की। सरदाराराम बाना ने बताया कि डॉ सुनील गोयल एक मरीज ही नहीं पूरी मानवता के हित में पूरे स्नेह व सहयोग के साथ सेवाएं दे रहें है। डॉ गोयल ने सभी का आभार जताया। बता देवें डॉ गोयल गत 10 वर्षों से इस नेत्र अस्पताल में सेवारत है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉ सुनील गोयल को फुलमालाओं से किया सम्मान।

तेयुप सिखा रहा वक्ता बनने की कला, शुरू हुई कार्यशाला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में युवाओं को वाक कला सिखाने एवं पब्लिक स्पीकिंग का आत्मविश्वास जगाने के लिए तेरापंथ युवक परिषद द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय युवक परिषद के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला की शुरूआत मंगलाचरण विजय गीत से हुई एवं तेयुप इकाई अध्यक्ष मनीष नौलखा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में ट्रेनर सुजल बोहरा, सीपीएस जोनल ट्रेनर अंबिका डागा ने संभागियों को लोगों के बीच में अपनी वाककला को और अधिक समृद्ध करने के गुर बताए। कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप पुगलिया ने किया एवं उपाध्यक्ष दीपक छाजेड़, मंत्री अमित बोथरा ने प्रशिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में तेयुप पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेयुप सिखा रहे कार्यशाला में वाककला के गुर।

सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए किया भूमिदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को ग्राम पंचायत जैसलसर के गांव अभयसिंहपुरा में उपस्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण के लिए सेवानिवृत्त शिक्षाविद् आदूराम जाखड़ पुत्र पेमाराम जाखड़ ने भूमि दान किया है। जाखड़ ने पट्टेशुदा भूखंड जमीन देकर भूमि का नामांतरण विभाग के नाम करवा दिया। सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने दानदाता परिवार का आभार जताया। ग्रामीणों ने जाखड़ परिवार की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवानिवृत प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ बने दानवीर, की उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि दान की घोषणा।

श्रीडूंगरगढ़ के छात्रनेता को शामिल किया प्रदेश कार्यसमिति में, पढ़ें अभाविप अधिवेशन की खबर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के छात्रनेता रणजीत मेघवाल सुरजनसर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यसमिति में शामिल किया गया है। मेघवाल का मनोनयन हाल ही में पाली में आयोजित हुए परिषद के 60वें प्रांत अधिवेशन में किया गया है। विदित रहे कि इस अधिवेशन में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से 25 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए है, जिसमें बीकानेर भाग संयोजक प्रवीण गुंसाई, नगर मंत्री लालचंद मेघवाल, रामकरण नायक, किशन शर्मा, राजकीय कन्या महाविद्यालय से इकाई अध्यक्ष बसंती लाम्बा, मोमासर कन्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कृष्णा प्रजापत, कांता, मीना, कविता, दानाराम मेघवाल, माया शर्मा, पलक भाटी, जयश्री सुथार, अंकिता सुथार, कृष्णा सुथार, नेतराम गोदारा, पुष्पेंद्र यादव, सुशील मेघवाल, रणजीत मेघवाल, श्रवण कुमार, हरिओम प्रजापत, जगदीश प्रजापत आदि शामिल रहे। रणजीत श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ उपाध्यक्ष रह चुके है। बावरी के मनोनयन पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज सारस्वत, युवा नेता सुनील तावणियां नें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्रनेता रणजीत मेघवाल सुरजनसर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यसमिति में शामिल हुए।

 गणेश मंदिर में प्रेम मंडल ने किया पौष बड़ा का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास के गणेश मंदिर में मंगलवार को प्रेम मंडल द्वारा पौष बड़ा का आयोजन किया गया। मंडल की सदस्यों ने मंदिर में भजन कीर्तन किया व भगवान को भोग लगाया। सभी ने सामूहिक रूप से प्रसाद का आनंद लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणेश मंदिर में पोष बड़ा उत्सव के मौके पर किया गया सत्संग।

कथा में सुनाई श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, लगाया 56 भोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के मोमासर बास में स्थित करणी गौसेवा समिति द्वारा गौसेवार्थ आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मंगलवार को पांचवे दिन कथावाचक निर्मल महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया एवं भगवान द्वारा प्रत्येक स्थिति में अपने भक्त की रक्षा करना अनिवार्य बताया। कथा के दौरान 56 भोग भी चढ़ाया गया एवं श्रृद्धालूओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रृद्धालू पहुंचें एवं अपनी अपने सार्मथ्य अनुसार गौसेवा में सहयोगी बन रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कथा में चढ़ाया छप्पन भोग का प्रसाद।

विशेष योग्यजनों को कृत्रिम उपकरण आवेदन के लिए हर बुधवार को लगाए जाएंगे शिविर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजन को 20 हजार रुपए तक के आर्टिफिशियल लिंब्स या इक्विपमेंट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके तहत जिला मुख्यालयों पर दस हजार विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग वितरण किए जाएंगे। इसके लिए संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत कृत्रिम अंग या उपकरण के आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि कृत्रिम उपकरण लेने के इच्छुक लाभार्थियों से संयुक्त सहायता अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदक फार्म भरवाए जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा जनवरी एवं फरवरी माह के प्रत्येक बुधवार को ब्लॉक स्तर पर संचालित डॉ. बी. आर. अंबेडकर राजकीय छात्रावास कोलायत, नोखा, पांचू, बज्जू, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर एवं लूणकरणसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। एक मार्च से दिव्यांगजन दिव्यागता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड स्वावलंबन पोर्टल https://www.swavlambancard.gov.in के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।