September 20, 2024

चौधरी ने ग्रामीणों से जागरूक मतदाता होने की अपील की, किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अक्टूबर 2023। अभिनव राजस्थान पार्टी के संयोजक डॉ अशोक चौधरी ने आज क्षेत्र के गांव लखासर में ग्रामीणों की बैठक लेते हुए मतदाता अधिकारों की जानकारी दी। चौधरी ने शिक्षित व मूल अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले उचित उम्मीदवार को मतदान देने की अपील की। उन्होंने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार, ग्रामीण स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार सहित अनेक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने साफा पहना कर उनका स्वागत सम्मान भी किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. एमपी बुडानिया ने भी लोकतंत्र में जागरूक मतदाता का महत्व बताया। बैठक में धन्नेसिंह, मदन सिंह, जुगलसिंह, भेंरूसिंह, श्रवण सिंह पुंदलसर, छैलूसिंह, भंवरसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में डॉ अशोक चौधरी का ग्रामीणों ने किया सम्मान।

गुसाईंजी महाराज दर्शन को रवाना हुआ संघ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर बड़ा से आज सुबह जुंजाला, नागौर जाकर पैदल दर्शन करने को पदयात्री संघ रवाना हुआ। संघ में 124 पदयात्री शामिल हुए जिसमें युवा, बुजुर्ग सहित महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई। गंसाईंजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद ध्वज लेकर संघ रवाना हुआ। संघ में अनेक सेवादार भी अपनी सेवाएं देने रवाना हुए है। संघ ने गांव की श्रीकृष्ण गौशाला में स्थित शिव मंदिर में दर्शन किए। यहां गौशाला संचालक सत्यनारायण स्वामी ने सभी यात्रियों व सेवादारों को अल्पाहार करवाया। गुसाईंजी के जयकारों के साथ पदयात्री आगे बढ़ा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर से रवाना हुआ गुसाईंजी महाराज के दर्शन के लिए पदयात्री संघ।

दानदाताओं ने की गौसेवा, समिति ने किया सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गांव की श्रीकरणी गौसेवा समिति गौशाला में आज श्राद्धपक्ष की द्वादशी को गंगाशहर के दानदाता राजकुमार सोनी अपने पूरे परिवार सहित पहुंचे। सोनी ने यहां अपने दिवंगत दादा व दादी के श्राद्ध पर्व पर गौसेवार्थ 21,000 रुपए की सहयोग राशि समिति में दी। पूरे परिवार ने साढे सात मण गौआहार औषधि के लड्डू बीमार गौवंश के लिए दिया। परिवार के सभी सदस्यों ने एक कड़ाई लापसी का भंडारा गौवंश को खिलाया। इस दौरान कोलायत के मदनसिंह व बापेऊ के लक्ष्मणराम सोनी ने भी गौवंश को गुड़ खिलाया। गौशाला कमेटी के सदस्यों ने सभी दानदाताओं का दुपट्टा पहन कर सम्मान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गौसेवा समिति ने किया दानदाता परिवारों का सम्मान।

छात्रहितों पर की चर्चा, दिए पद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बुलाई गई। बैठक में छात्रहितों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। नगर मंत्री नवरतन सिंह ने बताया कि इस दौरान कॉलेज इकाई में अध्यक्ष व पद की घोषणा की गई। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय से गोपाल सारस्वत को अध्यक्ष व श्रवण नाई को इकाई सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। वहीं राजकीय महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष पद पर विजय सिंह व सचिव पद के लिए धर्मपाल मेघवाल के नाम की घोषणा की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एबीवीपी की बैठक में इकाई अध्यक्ष व सचिव के पद का दायित्व दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!