भाभी को बचाने डिग्गी में उतरा देवर, दोनों की दर्दनाक मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2025। जिले के जामसर थाना क्षेत्र के गांव बदरासर के चक तीन बीएचएम में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से देवर-भाभी की मौत हो गई। मृतक 27 वर्षीय बीरबल सिंह पुत्र शैतान सिंह राजपूत और 36 वर्षीय पूनम कंवर पत्नी कालूसिंह राजपूत की मौत हो गई। मृतक के भाई रामसिंह ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके भाई की पत्नी बकरियों को पानी पिलाने डिग्गी में नीचे उतरी और पैर फिसलने से वो डूबने लगी तो उसे बचाने उसका छोटा भाई डिग्गी में उतरा। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जामसर थाना अधिकारी रविकुमार मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। दोनों शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाए गए जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच रवि कुमार को सौंप दी गई है।
नहर में डूबने से युवक की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट पर कार्यरत एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। नागौर के पांचोड़ी इलाके में करनू गांव के निवासी 29 वर्षीय प्रतापराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई 25 वर्षीय महेंद्र राम पुत्र भोमाराम ढोली 8 जनवरी की दोपहर करीब 1.30 बजे सोलर प्लांट के पास स्थित नहर से पीने का पानी लेने गया। पानी निकालते समय पैर फिसलने से महेंद्र राम नहर में गिर गया तथा पानी के बहाव में बह गया। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को 9 जनवरी को निकलवा कर पूगल थाने की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने 10 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया व मामले की जांच थानाधिकारी पवनसिंह करेंगे।
काम करते हुए मजदूर गश खाकर गिरा, हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अचानक गश खाकर गिरने व ईलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ देने की घटना जसरासर थाना क्षेत्र में हुई। गांव साधासर रोही में हंसराज विश्नोई के खेत में 14 बीडी, खाजूवाला निवासी 40 वर्षीय मुख्त्यारसिंह पुत्र जगदीशसिंह मजदूरी करते हुए 9 जनवरी शाम 7.30 बजे गश खाकर गिर गया। जिसको ईलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर गए व भर्ती करवाया। जहां दौराने ईलाज मुख्त्यारसिंह की मौत हो गई। मृतक के भाई वकीलसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवाई व मामले की जांच थानाधिकारी संदीप कुमार करेंगे।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक युवक ने अपने घर में ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बीकानेर के बड़ा बाजार निवासी मृतक के 75 वर्षीय दादा भानुकुमार शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया कि उसके पोते ध्रुव ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे घर के कमरे में लगी खुटीं से फांसी का फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को ही शव का परिजनों को सौंप दिया व मामले की जांच हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह को दी गई है।