श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2023। वन भूमि से हजारों की संख्या में हरे पेड़ काटकर कोयला बनाकर बेच डालने के मामले में बड़ी अपडेट आई है। मामले में श्रीडूंगरगढ़ रेंजर जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अब इस मामले में वन कर्मियों की मिलीभगत की जांच बीकानेर डीएफओ ई रंगास्वामी करेंगे। स्वामी को पूरी विस्तृत जांच सात दिनों में जयपुर भेजनी होगी। बता देवें इस प्रकरण में वनपाल हरिकिशन बालवान को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुनीश कुमार गर्ग ने रेंजर को भी निलंबित कर दिया।
भाजपा युवा मोर्चा ने जताया विरोध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन से हरे पेड़ों को काटकर कोयला बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मोर्चा के देहात जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तांवणिया ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से कई बीघा जमीन से हजारों पेड़ों को काटकर कोयला बनाने का अवैध कारोबार किया जा रहा था। इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच हो व लिप्त कार्मिकों को भी कड़ी सजा दी जाए। इस दौरान मोर्चा के शहर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, महामंत्री किशन पुरी, उपाध्यक्ष योगेश सारस्वत, भवानी सिंह, मनीष गिरी एवं विजय सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।
