May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2021। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हालात चिंताजनक हो रहें है और गांव में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। गांव गुसाईंसर बड़ा में बड़ी संख्या में संक्रमित भी सामने आ रहें है और गांव में कोविड प्रोटोकॉल में तीन अंतिम संस्कार भी हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि हालात विकट है और गांव के सरपंच तो गांव में आकर संभालते नहीं और प्रशासन के तैनात सिपहसालारों को भी कोई फिक्र नहीं। सीकर के लक्ष्मणगढ़ के गांव खिवरा में कोविड से 20 जनों की मौत की खबर के बाद गांव में ग्रामीण आशंकित हो गए है। ग्राम पंचायत गुसाईंसर बड़ा और इसी पंचायत के गांव डेलवां के ग्रामीणों में रोष है कि उनकी जान से खिलवाड़ हो रहा है। गांव में एकमात्र औषधालय का उद्घाटन तो करीब चार माह पहले हुआ परन्तु उसमें नियुक्त चिकित्सक को कोविड ड्यूटी के लिए जिले में बुला लिया गया है और सैकड़ों ग्रामीणों को कोविड काल में कोई दवा देने वाला नहीं है। ये हाल भी तब जब गांव में रोजाना संक्रमित सामने आ रहें है। ग्रामीण उपखंड प्रशासन को बार बार फोन करते है और निराश होकर राम भरोसे छोड़ दिए जाने की बात कह रह है। यहां पॉजिटिव आए मरीजों के परिजन खुले आम पूरे गांव घूम रहे है। ग्रामीणों ने अधिक संक्रमण के इलाकों को बेरिकेड्स लगा कर बन्द करने की मांग भी की परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हर घर में बुखार, खांसी के मरीज है और किसी भी शिकायत की सुनवाई नहीं हो रही और गोल मोल जवाब है। ग्रामीणों ने बताया ग्रामीण टीका लगवाने के प्रति भी जागरूक नहीं है। दोनों गांवों के ग्रामीण इलाज के लिए तरस रहें है। गांव में सरपंच चुनाव लड़ चुके राकेश खिराजराम सारण ने कहा कि गांव के हालात चिंताजनक है और जागरूक ग्रामीणों में भय भी है। ग्रामीण गोपीचन्द, मुकेश, शंकर, बन्शी शर्मा आदि ने कहा कि गांव के औषधालय में शीघ्र डॉक्टर की नियुक्ति हो और प्रशासन की ओर से भी गांव में संक्रमण रोकथाम के सख्त प्रयास हो जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में बने औषधालय पर लगा है ताला, रोजाना संक्रमितों के सामने आने के बाद सैंकड़ों ग्रामीण आशंकित हो उठे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में ये गेट पर जड़ा ताला देखकर ग्रामीण स्वयं को राम भरोसे छोड़ दिए जाने का आरोप प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर लगा रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!