श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जनवरी 2025। राजस्थान के पूरे राज्य के खेल प्रेमियों के लिए उत्साह की खबर उत्तराखंड से आ रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित हुई 50वीं नेशनल जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम को कांस्य पदक मिला है एवं टीम पूरे देश में तीसरे स्थान पर रही है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का गौरव भी इस टीम में शामिल क्षेत्र के लाड़ले राकेश जांगीड़ ने बढ़ाया है। विदित रहे कि क्षेत्र के गांव बाडेला निवासी युवा खिलाड़ी जांगीड़ ने पहले बीकानेर टीम के ट्रायल में भाग लिया था एवं 25-26 दिसम्बर को बीकानेर में आयोजित इस ट्रायल में भाग लेकर जिले की टीम में चयनित हुए। जिले की टीम ने सीकर में आयोजित स्टेट लेवल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था एवं प्रदेश में बीकानेर तीसरे स्थान पर रहा था। स्टेट टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45 खिलाडियों का नेशनल में भाग लेने वाली राजस्थान की टीम के सलेक्शन के लिए कैम्प में सलेक्शन किया गया एवं जांगीड़ ने इन 45 में शामिल होकर करीब एक माह तक जयपुर में आयोजित कैम्प में भाग लिया था। कैम्प में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रदेश भर के 12 खिलाडियों का राजस्थान टीम के लिए सलेक्शन किया गया एवं इस टीम में राकेश भी शामिल रहे। उसके बाद हरिद्वार में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया एवं कांस्य पदक प्राप्त किया है। 8 से 11 दिसम्बर तक आयोजित इस नेशनल प्रतियोगिता के समापन पर टीम को पुरस्कृत किया गया। राजस्थान की बालिका वर्ग की टीम ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया है।
ये रहा नेशनल में राजस्थान का सफर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी में महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों में राजस्थान को कांस्य पदक प्राप्त हुए है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान का सफर पहले लीग मैच में विजयी बनने से शुरू हुआ एवं सेमिफाईनल में हार के साथ पूरा हुआ। पुरूष वर्ग में प्रतियोगिता के पहले लीग मैच में राजस्थान की टीम ने उड़ीसा को 42-19 से हराया एवं दूसरे लीग मैच में राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 52-29 से हराया। इसके बाद आयोजित हुए प्री-क्वार्टर फाईनल में राजस्थान ने चंडीगढ़ को 45-36 से हराया एवं क्वार्टर फाईनल मुकाबले में राजस्थान ने आंध्रप्रदेश को 49-34 से हराया। इसके बाद आयोजित हुए सेमिफाईनल मैच में उत्तराखंड ने राजस्थान की टीम को हरा कर फाईनल में प्रवेश प्राप्त कर लिया। इसी प्रकार महिला वर्ग में पहले लीग में राजस्था ने केलर को, दूसरे लीग मैच में राजस्थान ने हिमाचल को 33-32 के कड़े मुकाबले में हराया। प्री-क्वार्टर फाईनल मुकाबले में राजस्थान की लडकियों ने उत्तरप्रदेश को, क्वार्टर फाईनल में राजस्थान ने असम को हराया एवं सेमिफाईनल में हरियाणा ने राजस्थान की टीम को हरा कर फाईनल में प्रवेश कर लिया। दोनो ही वर्गों में राजस्थान की टीम को कांस्य पदक मिलने से कबड्डी प्रेमियों में खुशी है।