श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2019। सुबह दिन निकलते ही बादलों की छांव में बच्चें, पंछी, के साथ हर मन प्रसन्न हो गया है। लिखमादेसर में नरमा की फसल खिलने से किसानों का मन खिल गया। जैसलसर, बिग्गा, सातलेरा के बारानी किसान भी अब खेत की राह करने लगे है। मुंगफली में रौनक आ गयी। घरों के पास बाड़ियों में सब्जी बोने वाले बच्चें भी खुशी से झूम उठें है। सावन में प्रकृति का जैसे रोम रोम खिल गया है।
गर्मी से मिली राहत में सभी खुश है वंही धूप न होने के कारण घूमने का प्रोग्राम बना रहे है। आस पास स्थित धोरों पर रौनक नज़र आने लगी है।







[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]