श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2022। मानूसन की विदाई की घोषणाओं के बाद श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह से बादल छाए हुए नजर आए और दोपहर होते होते हल्की बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया है। बता देवें कल शाम सीकर में हल्की बरसात की संभावनाएं मौसम साइट्स ने दी थी परंतु चुरू और बीकानेर में बरसात की कोई खबर नहीं थी। वहीं दो दिन पूर्व मौसम के पूर्वानुमानों को धत्ता बताते हुए एक बार पुनः बादल आकर छा गए है तथा मौसम पलट दिया है। नागरिकों को गर्मी से राहत के साथ ही लंबे समय बाद अच्छे मौसम का आंनद मिल सका है। श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित गांव ठुकरियासर, उदरासर, तोलियासर, धीरदेसर की रोही में हल्की बरसात हुई है। बेमौसम बरसात ने बारानी किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। हालांकि मूंगफली सहित सिचिंत कृषि में बरसात से फायदा होगा वहीं बारानी में भी ग्वार, बाजार और तिल में तो फायदा होगा। परंतु बारानी में मोठ, मूंग जहां की कटाई हो रही है या फसल काट कर खेत में एकत्र कर ली है वहां नुकसान की आशंका से किसान चिंतित हो गए है। प्रगतिशील किसान ख्यालीराम महावर ने बताया कि सिंचित खेती में फायदा होगा और बारानी में उनकी ग्वार की अलसाई फसल चार अंगुल बरसात से हरा होकर फायदा देगा। वहीं बारानी महिला किसान पुष्पा देवी ने बताया कि उनके खेत सहित आस पास के खेतों में ग्वार की कटाई की जा रही है और ऐसे में ये बेमौसम बरसात उसे भी नुकसान पहुंचाएगी। उदरासर के किसान चुन्नीलाल जाट ने बताया कि ये हल्की बरसात भी मूंग और मोठ को खासा नुकसान करेगी।





