रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्याऊ लगाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2019। आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की चलित प्याऊ लगवाई है। मंगलवार को आपातकालीन एम्बुलेंस 108 नर्सिंगकर्मी ओंकारमल ज्याणी ओर एम्बुलेंस पायलट नरेश कुमार मेहला द्वारा करवाया गया | सेवा समिति अध्यक्ष मनोज कुमार डागा ने बताया कि सुबह के समय रेलवे स्टेशन परिसर में रिबन काटकर यात्रियों को अपने हाथों से पानी पिलाकर 14 कैंपर वाली चलित प्याऊ का शुभारंभ किया। इस मौके स्टेशन मास्टर शिवेंद्र कुमार ने सेवा समिति का आभार जताया | शुरवीर मोदी ने बताया कि इस प्याऊ से 24 घंटे यात्रियों को ठंडे पानी की सुविधा प्राप्त होगी । इस कार्यक्रम में सेवा समिति के मनोज शास्त्री , राजेश सारस्वत , विक्रम मालु , राज सुथार , प्रियंक शाह , राजकुमार प्रजापत , जयप्रकाश सारस्वत , मदन सोनी रहे ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ द्वारा रेलवे स्टेशन पर प्याऊ का उद्घाटन किया गया।