May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2022। क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी रेल विभाग की ओर से आई है। रेलवे कल से नई पैसेंजर डेमू ट्रेन रतनगढ़ से बीकानेर तथा परसों से बीकानेर से रतनगढ़ चलाएगा जो आगामी सूचना तक रोजाना संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के सैंकड़ो ग्रामीण यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। 19 फरवरी रात 8 बजकर 20 मिनट पर रतनगढ़ से बीकानेर के लिए रवाना होगी तथा रात 11 बजकर 15 मिनट में पर बीकानेर पहुंच जाएगी। यही गाड़ी 20 फरवरी 2022 को बीकानेर से सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी तथा गाढ़वाला, नापासर, बेलासर होते हुए 5 बजकर 25 मिनट पर सूडसर पहुंचेगी। ये ट्रेन 5 बजकर 37 मिनट पर बेनीसर, 5 बजकर 50 मिनट पर श्रीडूंगरगढ़, 6 बजकर 3 मिनट पर बिग्गा, 6 बजकर 10 मिनट पर बिग्गाबास रामसरा, 6 बजकर 17 मिनट पर शीतलनगर पहुंचेगी। 6 बजकर 28 मिनट पर परसनेऊ, 6 बजकर 39 मिनट पर राजलदेसर, 6 बजकर 49 मिनट पर पायली व 7 बजकर 35 मिनट पर रतनगढ़ पहुंच जाएगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी ने नागरिकों से इस रेलगाड़ी का व्यापक प्रचार करने की अपील की है जिससे क्षेत्र के सैंकड़ो नागरिक इसका लाभ उठा सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर से रतनगढ़ चलेगी जो श्रीडूंगरगढ़ में 6 स्टॉपपेज पर रुकेगी। सभी ग्रामीणों तक पहुंचाए ये खबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!