श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2021। होली के त्यौंहार के दिन भी क्षेत्र के दो युवकों को हवालात की हवा खानी पड़ी है। माजरा यह रहा कि सूडसर के निवासी राजाराम पुत्र परमाराम जाट एवं बालाराम पुत्र रामकरण जाट आज विवाद को लेकर आपस में भीड़ गए। दोनो जनें घूमचक्कर पर झगड़ने लगे व शोर शराबा सुन वहां मौजुद अन्य लोगों ने पुलिस को सुचना दी। इस पर हैडकांस्टेबल आवडदान की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं दोनो जनों को थाने लाकर समझाईश करने लगी। थाने में ही दोनो जनें आपस में झगडे पर उतारू हो गए एवं इस पर पुलिस ने दोनो जनों को शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।