महिया सहित कांग्रेस नेताओं से जनता पूछे सवाल, रैली बाद हुई हिंसा की निंदा क्यों नहीं ?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 दिसम्बर 2019। शुक्रवार को बीकानेर में सर्वसमाज के नाम पर की गई नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुई रैली को श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया सहित कांग्रेसी नेता विरेन्द्र बेनिवाल, विधायक गोविंद मेघवाल, जनार्दन कल्ला, शहर काजी मुश्ताक अहमद, आदि शामिल हुए। माना विरोध राजनैतिक था और कांग्रेस, सीपीएम विरोध में शामिल हुई तो इन पार्टियों के नेता भी शामिल हो गए। लेकिन रैली के बाद अपनी गंगा-जमुना संस्कृति के लिए विख्यात धर्मनगरी बीकानेर के इतिहास को कलंकित करने वाले घटनाक्रम पर इन नेताओं की चुप्पी आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। रैली के बाद रैली में शामिल युवाओं के राजनैतिक विरोध ने ऐसा कुत्सित रूप लिया जिससे पूरे जिले की जनता स्तब्ध हो गयी। दुकानों में घुस कर की गई तोड़ फोड़, महिलाओं से किया गया विभत्स व्यवहार, तोड़ी गयी कुर्सियां, गाड़ियों के तोड़े गए शीशे, गरीब जो ऑटो चला कर अपनी रोजीरोटी कमा कर खाने वालों के ऑटो तोड़ देना। ये ऐसे दृश्य थे जो रैली में उन नेताओं की छवि को दागदार बना रहे है। इन हिंसक घटनाओं के बाद मुकदमा दर्ज हुआ 2 गिरफ्तार किए गए लेकिन क्या जिम्मेदारी रैली आयोजकों को नहीं देनी चाहिए? क्या हमें ये प्रश्न नहीं करना चाहिए कि हम किस मार्ग पर बढ़ रहे है। स्त्री के सम्मान में महाराज गंगा सिंह का न्याय हम स्मरण करें तो गर्व से सिर ऊपर उठ जाता है। आज स्त्रीजाति का रैली में किए गए अपमान की जिम्मेदारी कौनसे नेताजी लेंगे? कॉग्रेस या कॉमरेड या समाज विशेष के नेता जो रैली में आगे चल रहे थे?….. यह सवाल दो दिनों से क्षेत्र में जनचर्चा का, जनता की हथाई का विषय बना हुआ है।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक महिया सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत विधानसभा चुनावों में श्रीडूंगरगढ़ की जनता ने बड़ा उलटफेर करते हुए किसान हितों की रक्षा के लिए किसान नेता गिरधारीलाल महिया को बिना किसी पार्टी भेद के एकतरफा जीत दिलवाई। लेकिन महिया द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में उतरने, प्रेस कांफ्रेंस कर विरोध जताने एवं बीकानेर में हुई विरोध रैली में शामिल होने के बाद क्षेत्र के सोशल मीडिया पर महिया जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहे है। जो युवा किसान हितों की रक्षा के नाम पर महिया के साथ जुटे हुए थे वही अब महिया से सोशल मीडिया पर मांग कर रहें है कि देशहित में महिया इस विषय में अपने बयान को वापस ले।

श्रीडूंगरगढ़। सोशल मीडिया पर हो रहे है श्रीडूंगरगढ़ विधायक ट्रोल।