श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ के वीर तेजा मंदिर में कृषि कानूनों के विरोध में 1 जनवरी 2021 को दोपहर 1 बजे किसानों की आम सभा का आयोजन किया जाएगा। सोहनलाल गोदारा ने जानकारी देते हुए टाइम्स को बताया कि दिल्ली के बाहर बैठे किसानों की क्रांति से आम किसान की रगो में खून दोड़ रहा है और हम सभी अपना फर्ज निभाते हुए हमारे किसान भाईयों के समर्थन में आम सभा का आयोजन कर किसान पुत्रों को बिलों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इस क्रांति को समर्थन देने का आव्हान किया जाएगा।