श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र पूरे जिले में सर्वाधिक रक्तदाता उपखंड के रूप में सुप्रसिद्ध है। यहां नागरिक, युवा, युवतियां व महिलाऐं भी शिविर में बढ़चढ़ हिस्सा लेतें है। आगामी गणतंत्र दिवस पर पूर्व पालिकाध्यक्ष व कस्बे की सांस्कृतिक विरासत के जन्मदाता व पोषक रहे सत्यनारायण बिहाणी की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा नागरिक विकास परिषद के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था मंत्री विजयराज सेवग ने बताया कि संस्था भवन में पीबीएम की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया जाएगा। सेवग ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता प्रचार प्रसार सहित अन्य तैयारियों में जुट गए है व शिविर में पूरे उपखंड के नागरिक रक्त दान कर सकेंगे।