ट्रांसपोर्टरो से थाने में हुई समझाईश, यातायात बाधित नही करने को किया पाबंद, जानें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने के दौरान ट्रांसपोर्टरो की गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बाद बुधवार को कस्बे के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एकजुट ओर यूनियन बना कर बाहर से आने वाले माल की स्थानीय दुकानदारों को डिलीवरी नही देने की घोषणा की थी। लेकिन यह घोषणा ज्यादा देर टिक नही पाई और व्यापारियों द्वारा माल पहुंचाने के दबाव के बाद ट्रांसपोर्टरो की बात प्रसाशन तक पहुंचाने के लिए व्यापार मंडल आगे आया है। व्यापार मंडल की मध्यस्थता में ट्रांसपोर्टर थाने पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई। इस दौरान थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने सभी ट्रांसपोर्टर को माल डिलीवरी के दौरान मुख्य बाजार में रास्ता बाधित नही करने के लिए पाबंद किया है। भविष्य में व्यापार मंडल ओर पुलिस द्वारा दिये जाने वाले दिशानिर्देश का पालन करने को कहा गया है। व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुंदर ने कस्बे के बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की जिम्मेदारी समस्त व्यापारियों की बताते हुए सभी से यातायात व्यवस्था के लिए नैतिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। बैठक में ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से किशोर गुसाँई, गणपत नाई, गोपाल जाट आदि मौजूद रहे।