May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। सेन जयंती के मौके पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित कई गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव दुलचासर के सेनजी मंदिर में पुजारी गोविंद राम जाजड़ा द्वारा विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाकर सेन जी महाराज से सुख शांति समृद्धि की कामना की। मंदिर में आयोजित सामूहिक हवन में समाज बंधु श्रद्धालुओं ने घी खोपरों की आहुतियां दी। मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया, दुलचासर के पूर्व सरपंच मोडाराम महिया, उपसरपंच श्यामसुंदर ओझा, पूर्व सरपंच खेताराम महिया आदि का सम्मान किया गया। मंदिर में महाप्रसाद का भी आयोजन हुआ। इससे पूर्व रविवार शाम को आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में दुलचासर गांव की श्री रामायण पाठ मंडली ने अपनी भागीदारी निभाई। वहीं रात्रि जागरण में गायक कलाकार संत पेमाराम महिया, अगरसिहं पड़िहार, भागीरथ ओझा ने सेन जी महाराज के भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी प्रकार गांव मोमासर में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिमसें श्रृद्धालूओं ने केक काट कर सेनजी महाराज का जन्मदिन मनाया। इस दौरान विशेष पूजन भी किया गया एवं गांव में सेनजी मंदिर में प्रतिमा स्थापना पर चर्चा की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में काटा गया केक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में श्रृद्धालूओं ने की मुर्ति स्थापना पर चर्चा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि।

गौशाला में टिन शैड के लिए किया समर्पण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। गांव कोटासर की करणी गौशाला में एक 35 गुना 45 फीट का टीन शैड़ बनवाने के लिए गंगाशहर निवासी एवं चंढ़ीगढ़ प्रवासी संजय कुमार बोथरा ने अपने पिता पानमल बोथरा की स्मृति में 2 लाख 11 हजार रुपए का समर्पण किया है। गौशाला के अग्रसिंह पड़िहार ने बताया कि इस मौके पर गौशाला कमेटी द्वारा दानदाता का आभार जताया गया। पडिहार ने बताया कि इस हेतु श्रीडूंगरगढ़ निवासी विमल कुमार छाजेड़ की प्रेरणा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!