



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2020। सेरूणा में आज क्षेत्र में सरकारी खरीद का चौथा ग्रामीण केंद्र का प्रारंभ हो गया। इस केंद्र को ग्राम पंचायत भवन में ही खोला गया है। आज सुबह सवा नो बजे सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने गणेश पूजन कर केंद्र का विधिवत कार्य प्रारंभ किया। व्यवस्थापक गोपाल भादू ने बताया कि पहले ही दिन 5 टोकन काटे गए जिसमे 2 किसानों ने सरसों व चने की उपज तुलवाई। पूजन में मूलाराम गोदारा, उपसरपंच भागुनाथ, पेमाराम गोदारा भी उपस्थित रहें तथा समिति अध्यक्ष पोकरराम भादू ने सभी का आभार प्रकट किया। ज्ञात रहें ग्राम पंचायत रिड़ी, बापेऊ, मोमासर के बाद राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत ये चौथे केंद्र पर भी खरीद शुरू हो गयी है।
