April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2021। अगर आप भी झड़ते और बेजान बालों से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम आपके लिए नीम का हेयर मास्क लेकर आए हैं, जो बालों का खास रखता है. ये बात हम सभी जानते हैं कि नीम होम्योपैथी दवाओं में व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटी है. नीम के पत्तों में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल, एंटी माइक्रोबियल, एंटी सेप्टिक, एनाल्जेसिक, एंटी पायरेटिक, एंटी डायबिटिक और एंटी फंगल गुण होते हैं. यही वजह है कि नीम हमारी त्वचा के साथ बालों के लिए भी फायदमंद है.

आयुर्वेद के अनुसार, नीम, आंवला, शिकाकाई, रीठा ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद है. बालों के लिए नीम का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं..आइए जानें.

बालों के लिए फायदेमंद हैं नीम के पत्ते (Neem leaves are beneficial for hair) 

1. बालों की देखभाल के लिए करी पत्ता और नीम
इस हेयर पैक को बनाने के लिए आप करी पत्ते के पाउडर के साथ-साथ नीम के पत्तों के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले नीम के कुछ पत्तों को सुखा लें और फिर इन्हें पीसकर पाउडर बना लें.
  2. अब एक मुट्ठी करी पत्ते लें और इन्हें पीसकर पाउडर बना लें.
  3. एक कटोरी में 2-3 चम्मच नीम के पत्तों का पाउडर और करी पत्ते का पाउडर लें.
  4. इन्हें एक साथ मिलाएं और फिर इसमें थोड़ा पानी डालें और एक पेस्ट तैयार करें.
  5. इसे स्कैल्प पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें.
  6. एक घंटे तक इसे लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैम्पू ले सिर धो लें.
  7. इस हेयर पैक को सप्ताह में दो बार इसे लगा सकते हैं.
  8. इससे बाल बालों का झड़ना कम हो सका है और चमक वापस आएगी.

2. इस तरह धोएं बाल

  • एक मुट्ठी ताजा नीम के पत्ते लें और इन्हें अच्छी तरह धो लें.
  • नीम के पत्तों को 4-5 कप पानी में उबालें और पानी के हरे होने तक इंतजार करें.
  • पानी को छान लें. इसे एक कंटेनर में इकट्ठा करें और नीम के पानी को थोड़ा ठंडा होने दें.
  • अपने बालों को शैम्पू करने के बाद नीम के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • नीम का इस्तेमाल करने का ये सबसे अच्छा और आसान तरीका.

3. बालों की देखभाल के लिए नीम का हेयर मास्क

  1. नीम के कुछ पत्तों को सुखा लें और ग्राइंडर की मदद से इनका पाउडर बना लें.
  2. एक बाउल में 3-4 चम्मच नीम का पाउडर लें.
  3. इस में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.
  4. नीम के पेस्ट को पूरे स्कैल्प और बालों पर लगाएं.
  5. माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.
  6. शैम्पू से धोने से पहले इसे 40 मिनट के लिए लगा रहने दें.
  7. हफ्ते में एक से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!