October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2020। कोरोना संकटकाल में आर्थिक मंदी से जूझ रहा आम आदमी अब आवाज उठाने को मजबूर होने लगा है। राजस्थान टैक्सी यूनीयन ने डीजल की बढ़ती कीमत और फाइनेंसरों द्वारा जब्त की जा रही गाड़ियों से त्रस्त होकर विरोध स्वरूप आज उपखंड कार्यालय के बाहर प्रर्दशन कर उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान टैक्सी यूनीयन के वॉइस प्रधान रोशन अली ने बताया कि आज पूरे राजस्थान में प्रर्दशन करते हुए फाइनेंसरों से राहत दिलवान व बढ़ती डीजल की कीमतों में सुधार करने की मांग यूनोयन ने की है। इसे श्रीडूंगरगढ़ टैक्सी यूनियन ने पूरा समर्थन दिया है और यूनियन के अध्यक्ष भंवर खाँ, बीकानेर जिलाध्यक्ष मनोज ज्याणी ने बताया कि आज से श्रीडूंगरगढ में चक्का जाम करते हुए कोई सवारी नहीं ली जाएगी। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के कारण टूरिज्म खत्म हो गया है और कोई विवाह समारोह भी नहीं हो रहे है इससे हमारे घर परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए है। हम रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा निर्देशित ई.एम.आई. समय अवधि में छुट देने की मांग कर रहें है जो फाइनेंस कम्पनियों द्वारा नहीं दी जा रही है। यूनियन ने बीमा कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई बीमा राशि को पुनः यथावत करने, फाइनेंसरों द्वारा जबरदस्ती गाड़ियों को जब्त करने को तुरंत रूकवाने, डीजल की कीमतों को कम करने, तथा क्षमता से अधिक सवारी होने पर चालान नहीं काटे जाने की मांग की है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि काम की कमी हो गयी है और डीजल के भाव से सवारियां नहीं लेने से टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा है। यूनियन ने सुनवाई नहीं होने की दशा में लगातार हड़ताल पर रहने की बात कही है। उपखंड अधिकारी से कार्यवाही की मांग करते हुए आज प्रदर्शन में शंकर लाल, ईश्वरचंद्र, जीवणनाथ, विनोद, प्रदीप जाट, सोहनलाल, अजीत सिंह, जयकिशन, असलम खां सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के टैक्सी चालक शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन कर फाइनेंसरों द्वारा गाड़ियां जब्ती रुकवाने व रिजर्व बैंक द्वारा दी जा रही छूट दिलवाने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी को यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!