सीबीएससी 10वीं के परिणाम में कस्बे की प्रितिका व कुमुद ने बाजी मारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2020। सीबीएससी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में तहसील स्तर पर कस्बे की बालिकाओं ने बाजी मारी है। सेसोमू स्कूल की छात्रा प्रितिका पुगलिया ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर भी कस्बे की बालिका कुमुद डागा ने 96.6 प्रतिशत अंको के साथ रैंक हासिल की है। तीसरा स्थान 96 प्रतिशत अंको के साथ वासुदेव सिद्ध ने प्राप्त किया। स्कूल के प्रवीण शर्मा ने बताया कि विद्यालय का 10वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है तथा 63 विद्यार्थी अध्ययनरत थे जिनमें 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है। शेष सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से भी अधिक नम्बरों से उतीर्ण हुए है।