श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसानाें काे इस बार कृषि कनेक्शन जारी हुए है और किसानाें ने डिमांड नोटिस भी भर दिए है। लेकिन विदयुत निगम द्वारा समय पर सामान नहीं देने के कारण किसानाें के सामने खरीफ की फसल लेने का संकट खड़ा हाे गया है। ऐसे में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि इस मांग काे तत्परता से उठा रहे है। साेमवार काे क्षेत्र के किसान नेता एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण ने बीकानेर पहुंच कर इस संबध में जिला कलेक्टर काे पत्र दिए। कलेक्टर द्वारा मीटिंग में व्यस्त हाेने के कारण नैण ने अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन से मुलाकात की एवं विदयुत कार्मिकाें द्वारा हर बार कनेक्शन जारी किए जाने के दाैरान कनेक्शन में उपयाेग हाेने वाले सामान, उपकरणाें की कृत्रिम किल्लत करवाने एवं बाद में इस बहाने से किसानाें की मजबूरी का फायदा उठाते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया एवं इस संबध में पारदर्शी प्रक्रिया रखने की मांग की। पूरे जिले में कहीं भी निगम कार्मिकाें द्वारा सामान देने के नाम पर किसानाें का शाेषण किए जाने पर नैण ने सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन काे दी। इस पर एडीएम प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विदयुत विभाग के एससी काे फाेन किया एवं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में तीन सहायक अभियंता कार्यालयाें में किसानाें की प्राथमिकता सूची (पैरायटी लिस्ट) सार्वजनिक सूचना पट्ट पर लगाने के निर्देश दिए है व साथ ही हर दिन उसे अपडेट करने काे भी कहा ताकि किसानाें काे पता चल सके कि किसका नम्बर कब आना है। इस दाैरान देवीलाल बाना, रामकिशन गावडिया, रामगाेपाल विश्नाेई आदि भी साथ रहे। किसान नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर में चार माह से चल रहे संयुक्त किसान माेर्चा के धरने में भी शिरकत की एवं केन्द्र द्वारा पारित काले कानूनाें की वापसी तक आंदोलन काे चलाने का आव्हान किया। इस दाैरान वहां धरने पर बैठे लाेगाें काे नैण द्वारा मास्क एवं सैनेटाईजर का वितरण भी किया गया।




