May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 जून 2023। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के एक किसान परिवार को खेत में दबा हुआ करोड़ों का खजाना निकाल कर देने के नाम पर और बाद में ख़ज़ाने की रक्षा में लगे प्रेतात्मा के नाराज हो जाने का भय दिखाते हुए प्रेत को शांत करने के नाम पर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के मुस्लिम वेषधारी स्वयं को मौलवी बताने वाले गिरोह के ठगों ने 28 लाख रुपए ठग लिए। इस चक्कर में फंसे किसान परिवार के मुखिया ने तो अपनी अचल संपत्ति, सोना चांदी, ट्रेक्टर तक बेचने, गिरवी रखने का काम कर उधारी ली औ ठगों की झोली में पसीने की कमाई डाल दी। अब ठगो ने फोन उठाने बंद किए और एक ठग के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद ठगे जाने का एहसास हुआ और माथा पीटते पीड़ित पुलिस की शरण में पहुंचा और मामला दर्ज करवाया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। क्षेत्र के गांव रीड़ी निवासी रेवंतनाथ सिद्ध पुत्र इमरतनाथ सिद्ध के खेत में सोना, हीरे, जवाहरात गड़े होने की अफवाहें थी इसी अफवाह को लेकर गांव का ही टेमाराम मेघवाल अप्रैल महीने में उसके पास आया और उसे गड़ा हुआ धन निकालने के लिए आदमी बुला देने का झांसा दिया। टेमाराम ने नागौर निवासी रामेश्वर लाल मेघवाल को उसके खेत में बुलाया तो रामेश्वरलाल ने उसके खेत में निरीक्षण कर 3 जगह धन गड़े होने की बात कही और अफवाह पर भरोसा करवा दिया। बाद में टेमाराम ने दिल्ली से एक मौलवी बुलाया और मौलवी ने खेत देख कर दो जगहों पर खजाना होने की बात कही। मौलवी ने उस से 6 लाख नकद लेने की बात कही और खजाना निकाल देने का आश्वासन दिया। उसने भी 10 हजार नकद दे दिए और काम शुरू करने को कहा। बाद में मौलवी ने काम करने के लिए गत 14 मई को 2 दूसरे ओर मोलवियों को श्रीडूंगरगढ भेजा। इन दोनो ने भी खेत देखा और खजाना निकाल देने की बात कही लेकिन साथ में किसी को बता देने पर अनिष्ट होने की धमकी दी। बाद में 18 मई को दोनों जने वापस आए व रात को उसके खेत में परिजनों से खड्डा खुदवाया। आरोपियों ने खड्डे को चादर से ढक दिया और खड्डे में एक सांप व एक मटके में सोना भी दिखाया। आरोपियों ने खजाना होने का विश्वास दिलाते हुए कहा की खजाने का मालिक एक प्रेत है और उसे शांत नहीं किया तो वह पूरे परिवार को मार देगा। आरोपियों ने प्रेत का डर दिखाते हुए प्रेत शांत करने के लिए 3,86,786 रुपए मांगे। पीड़ित ने डरते हुए उसे रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने सांप को एक दूसरे घड़े में डाल दिया और बाद में दोनो घड़ों को एक संदूक में रख कर ताला लगा दिया। आरोपियों ने उनके कहने तक ताला नहीं खोलने की हिदायत दी व चले गए। आरोपियों ने 2 दिन बाद फोन कर के प्रेतात्मा के छिड़ जाने की बात कही व उस प्रेत को दूसरे स्थान पर भेजने के एवज में 17,86,786 रुपए ओर मांगे। इसके अभाव में प्रेत द्वारा पूरे परिवार को मार देने की धमकी देकर डराया। इस पर पीड़ित ने प्रेत शांति के लिए दिल्ली जाकर कुतुबमीनार के पास स्थित एक दरगाह में आरोपियों को रुपए दे दिए। आरोपियों ने तीन दिनों तक तांत्रिक क्रिया कर प्रेत को दूसरे स्थान पर भेज देने की बात कही। तीन दिनों बाद मौलवी के नंबर पर कॉल किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया। उस आदमी ने पहले पैसे लेने वाले व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाने और अब काम खुद के करने के बात कही। इस नए मौलवी ने 1 जून को प्रेत शांत करने के लिए हरियाणा के फतेहाबाद से सामग्री लाने को कहा। पीड़ित फतेहाबाद गए और मौलवी की बताई दुकान से 4,10,000 रुपए देकर सामग्री ले आए। आरोपी ने उन्हें सामग्री खड्डे में छिड़कने को कहा और इस से प्रेत शांत होने की बात कही। पीड़ितों ने ऐसा ही किया। इसके बाद वह व्यक्ति रोजाना प्रेत शांत करने का प्रयास करने की कहता था। आरोपी ने 10 जून को पीड़ितों को फोन किया और प्रेत के शांत नहीं होने की बात कहते हुए डराया। आरोपी ने उन्हें वापस फतेहाबाद जाने को कहा और सामग्री लाने को कहा। डरते हुए पीड़ित गए और 2,05000 रुपए देकर और सामग्री ले आए व खड्डे में डाल दी। इस पर आरोपी ने उन्हें 13 को उनके खेत आने व खजाने का घड़ा खोलने की बात कही। लेकिन 13 को नहीं आया तो पीड़ित ने उसके नंबर पर फोन किए। फोन एक महिला ने उठाया और फोन वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ लेने की बात कही। इतना सब होने पर माथा ठनका और पीड़ितों ने अपने परिजनों को साथ लेकर घड़े को खोला। पहला घड़ा तो मिट्टी से भरा हुआ मिला जिसमे एक सिक्का था और दूसरे घड़े एक सांप निकला। धोखा होने की जानकारी होने पर पीड़ित 14 जून को श्रीडूंगरगढ आया व अपने परिचितों को साथ लेकर थाने पहुंचा। पीड़ित रेवनतनाथ की परिवाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को सौंपी गई है।

मौके पर पहुंचे जागरूक नागरिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोशल एक्टिविस्ट राजेंद्र नोसरिया ने कहा कि संभवत इतनी बड़ी ठगी क क्षेत्र में यह पहला मामला है। पूरे परिवार को चकमा देकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को इसमें बड़ा एक्शन लेते हुए पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए। मौके पर नोसरिया सहित भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धनराज सोनी, रेवंत सिंह, गिरधारीसिंह पहुंचे। सभी ने मामले पर हैरानी प्रकट की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठगों की टोली ने मिट्टी व एक सांप डाल कर दिया झांसा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पीड़ित ने ये फोटो स्वयं को मौलवी बताने वाले ठग का पुलिस को दिया, जिसने 28 लाख रुपये ठग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!