श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2025। छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का तहसील सम्मेलन बुधवार को माकपा कार्यालय में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का प्रारंभ झंडारोहण व शहीद वैदिका पूजन से हुआ। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। सम्मेलन के पर्यवेक्षक व एसएफआई जिला उपाध्यक्ष ओमसिंह भाटी ने संगठन की भूमिका, दिशा और आगामी कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए गांव-गांव, स्कूल और कॉलेजों में सक्रियता बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश सचिव अनिल बारूपाल, माकपा तहसील सचिव मुखराम गोदारा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश सचिव सीमा जैन, सोम शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी और जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा, जावेद बेहलिम, मौजूद रहें। वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता, छात्र हितों की रक्षा और सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष की दिशा में सक्रिय होने की बात कही। सभा में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष पद का दायित्व जगदीश प्रसाद को तथा सचिव पद का दायित्व प्रतीक शर्मा को दिया गया। कार्यकारिणी में सुमित्रा तुनगरिया व अकरम काजी को उपाध्यक्ष, जितेंद्र व कैलाश मेघवाल को सह सचिव चुना गया। इसके अलावा तालीम, थानाराम, सुनील घोटिया, आरती चौहान, शौकीन सहित 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। संगठन की संरक्षक कमेटी बनाई गई जिसमें मुकेश ज्याणी, गौरव, सुभाष जावा, गोपी पूनिया, विजयपाल भुवाल, बीरबल पूनिया सहित विवेक लावा को जिम्मेदारी दी गई। सभा में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिनमें श्रीडूंगरगढ़ में खेल मैदान की मांग, भगत सिंह चौक का सौंदर्यकरण, शिक्षा और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ विरोध, नशे के बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाने जैसे प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। नव निर्वाचित सचिव प्रतीक शर्मा ने आगामी 8 मई को भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की मूर्ति लगाने और पार्क के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर एसएफआई द्वारा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किए जाने की घोषणा की। सम्मेलन में इरफान, हर्ष शर्मा, सुरेंद्र लूना, समीर, रितिक, ममता मेघवाल, साजिद काजी, अनिल तोलियासर, आमिर खोखर, आदूराम बाना सहित अनेक युवा सदस्य शामिल रहें।