May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार विशाल साहित्यिक आयोजन महिला लेखिकाओं के लिए आयोजित होगा आगामी 29 अगस्त को। आयोजन का विशेष आकर्षण “कवियत्री सम्मेलन” रहेगा जिसमें बड़ी संख्या में संख्या में कवयित्रियां अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेगी। राजस्थानी लेखिकाओं के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में “राजस्थानी साहित्य में लेखिकाओं के योगदान” विषय पर चर्चा के साथ राजस्थली का महिला लेखन अंक का लोकार्पण भी होगा।
राजस्थली के 45 वर्ष पूर्ण पर होगा विशेष आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाषा, साहित्य, संस्कृति और लोक चेतना की राजस्थानी त्रैमासिकी राजस्थली के प्रकाशन के 45 वर्ष पूर्ण होने पर लेखिकाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पत्रिका के प्रधान संपादक श्याम महर्षि ने बताया कि राजस्थानी की सबसे पुरानी व निरंतर प्रकाशित पत्रिका राजस्थली की इस जीवट-भरी यात्रा के महत्वपूर्ण अवसर पर राजस्थानी लेखिकाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार, 29 अगस्त को कोविड गाईड-लाइन के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे देश से राजस्थानी लेखिकाएं शिरकत करेंगी। प्रबंध संपादक रवि पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर किरण राजपुरोहित नितिला के अतिथि संपादन में प्रकाशित पत्रिका का महिला लेखन विशेषांक भी लोकार्पित होगा, जिसमें 125 से अधिक लेखिकाएं शामिल हैं।

सम्मेलन संयोजिका से लेकर मुख्य अतिथि, अध्यक्षा, उद्घाटनकर्ता, सान्निध्य महिलाओं का ही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस आयोजन की रूपरेखा साझा करते हुए सम्मेलन की संयोजिका मोनिका गौड़ ने बताया कि प्रो. विमला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीएसजी, नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य और प्रख्यात साहित्यकार डॉ. शारदा कष्ण, सीकर की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह का उद्घाटन डॉ. दिव्या चौधरी, उपखण्ड अधिकारी, श्रीडॅूंगरगढ़ करेंगी। सावित्री गोदारा, प्रधान, पंचायत समिति, श्रीडॅूंगरगढ़ के स्वागत-सान्निध्य में प्रस्तावित आयोजन में बसंती पंवार, जोधपुर, मधु झाबक, उपाध्यक्ष, तेरापंथ महिला मंडल, किरण राजपुरोहित ‘नितिला’ विशिष्ट अतिथि होंगी। कथाकार-गीतकार मनीषा आर्य सोनी के संचालन में होने वाले इस सत्र में बीज भाषण डॉ. प्रकाश अमरावत, जोधपुर देंगी। विजयलक्ष्मी देथा, उदयपुर और रेखा लोढा ‘स्मित’, भीलवाड़ा पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यशालाओं की दृष्टिगत अंवेर करेंगी।
कवयित्री सम्मेलन होगा आकर्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पत्रिका के प्रकाशन संस्थान के उपाध्यक्ष बजरंग शर्मा ने बताया कि संस्था के हीरक जयंति वर्ष में आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन-सत्र के पश्चात दोपहर 2 बजे कवयित्री सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजन समन्वयक लॉयन महावीर माली ने बताया कि डॉ. धनन्जया अमरावत, जोधपुर की अध्यक्षता व डॉ. शकुंतला शर्मा, जयपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सत्र में डॉ. जेबा रशीद, जोधपुर, डॉ. अनुश्री राठौड़, उदयपुर, संतोष चौधरी, जोधपुर, विमला महरिया, लक्ष्मणगढ़, हरप्यारी देवी बिहानी, श्रीडॅूंगरगढ़ विशिष्ट अतिथि होंगी। कवयित्री मोनिका गौड़, बीकानेर के संचालन में अर्चना राठौड़, जयपुर, आशा रानी जैन ‘आशु’, झालावाड़, इंजि. आशा शर्मा, बीकानेर , इन्द्रा सिंह, चूरू, उर्मिला देवी उर्मि, रायपुर, डॉ. उषा किरण सोनी, राजलदेसर, डॉ. कृष्णा आचार्य, बीकानेर, कष्णा सिन्हा, चित्तौड़, छैल कंवर चारण ‘हरिप्रिया’, पाली, जयश्री कंवर, जयपुर, तारा प्रजापत ‘प्रीत’, जोधपुर, दीपा परिहार ‘दीप्ति’, जोधपुर, नगेन्द्रबाला बारेठ, जयपुर, नलिनी पुरोहित, जोधपुर, प्रीतिमा पुलक, झालावाड़, जोधपुर, मधु वैष्णव, जोधपुर, मान कंवर ‘मैना’, सीकर, मंजू शर्मा जांगिड़ ‘मनी’, जोधपुर, मंजू सारस्वत, बीकानेर, राजोल राजपुरोहित, जोधपुर, सुनीता विश्नोलिया, जयपुर, डॉ. संजू श्रीमाली, बीकानेर, डॉ. संतोष विश्नोई, फरीदाबाद सहित अनेक कवयित्रियां अपनी रचनाओं से रू-बरू करवायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!