श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे बड़े आयोजन के रूप में श्रीराम नवमी पर गुरूवार को भव्य धर्मयात्रा निकाली जाएगी। विहिप एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित इस यात्रा के लिए कस्बे सहित आस पास के गांवों में भी जबरदस्त उत्साह है एवं यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरूष, ग्रामीण आदि भगवा साफे पहने, भगवा ध्वज हाथ में थाम कर अपनी भागीदारी निभाएगें। आयोजन अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि कस्बे की गलियों, यात्रा के रूट, प्रमुख चौराहों एवं शुरूआत एवं समापन स्थल पर भगवा सजावट की गई है एवं पीले चावल कस्बे के हर घर में वितरण कर यात्रा में आमंत्रण देने से लेकर अन्य यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यात्रा के लिए क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। आप भी पढ़ें यात्रा से जुड़ी पूरी अपडेट।
निकाली प्रचार रैली, सैंकड़ों बाईकों पर सवार युवाओं ने लगाए नारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मयात्रा में अधिकाधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का निमंत्रण देते हुए बुधवार रात सैंकड़ों युवाओं की टोली ने सैंकड़ों बाईक पर प्रचार रैली निकाली। रैली के दौरान युवाओं ने जयश्रीराम के नारे लगाए एवं आम नागरिकों को यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। नेहरू पार्क से रवाना हुई यह रैली कालूबास के सभी वार्डों में घूमी।
यह रहेगा रूट, होगी कई क्विटंल पुष्पवर्षा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मयात्रा दोपहर 3 बजे श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडिमय से रवाना होगी एवं हाईस्कूल रोड़, काला मतवाला स्टोर, रानी बाजार, पुरानी घास मंडी, विजय स्टोर, गोपालदास स्वामी की दुकान, पुरानी नगरपालिका, पुराना बस स्टैण्ड़, घूमचक्कर, तहसील के सामने वाली लगी होते हुए शहीद हेमू कालाणी पार्क पहुंचेगी। यहां पर संतों के सानिध्य में यात्रा की पूर्णाहुति की जाएगी। पूरे रूट के दौरान सैंकड़ों जगहों पर पुष्पवर्षा की जाएगी एवं इसकी जिम्मेदारी अलग अलग युवा व्यापारियों की टोलियों ने ली है।
25 से अधिक जगहों पर बनेगें स्वागत द्वार, जगह जगह होगी मनुहार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मयात्रा में शामिल होने वाले रामभक्तों के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में 25 से ज्यादा स्वागत द्वार बनेगें एवं जगह जगह पर आईसक्रिम, छाछ, पानी आदि की मनुहार की जाएगी। इसके लिए पुराने बस स्टैण्ड़ के व्यापारियों ने, घूमचक्कर के व्यापारियों ने, रानी बाजार के व्यापारियों ने, सामाजिक संस्थाओं ने अपने अपने स्तर पर सामूहिक रूप से तैयारियां की है। यात्रा के समापन स्थल शहीद हेमू कालाणी पार्क पहुंचने के दौरान सिंधी कालेानी में सिंधी पंचायत द्वारा भी सामूहिक रूप से भव्य स्वागत, पुष्पवर्षा के साथ किया जाएगा।
व्यापारियों में भी उत्साह, दो घंटे रखेगें प्रतिष्ठान स्वैच्छिक बंद, होगें धर्मयात्रा में शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मयात्रा के लिए कस्बे के व्यापारी भी उत्साहित है एवं धर्मयात्रा में अपनी भागीदारी निभाने के लिए स्वैच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगें। विभिन्न यूनियनों ने तो दोपहर 1 बजे बाद दुकानें बंद करने की घोषणा की है ताकी व्यापारी खुद एवं उनके स्टाफ भगवा साफे में सज कर यात्रा में शामिल हो सके। इसी प्रकार कई यूनीयनों ने दोपहर 3 बजे बाद स्वैच्छिक बंद की घोषणा की है ताकी यात्रा के बाजार में आने के दौरान यात्रा का भव्यतम स्वागत किया जाए एवं यात्रा में शामिल हो पांए। इस हेतू विहिप एवं बजरंग दल द्वारा विभिन्न व्यापारिक संगठनों से आग्रह भी किया था।
बड़ी संख्या में शामिल होंगी मातृ शक्ति भी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस बार की धर्मयात्रा में पहली बार कस्बे की मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल होंगी। इसके लिए दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, तेरापंथ महिला मंडल, माहेश्वरी महिला समिति, माहेश्वरी महिला मंडल, राधिका सत्संग मंड़ली, ठाकुरजी मंदिर सत्संग मंडली, राष्ट्रीय स्वंयसेविका संघ आदि महिला संगठनों से जुड़ी महिला कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभा रही है एवं मौके पर सुरक्षित माहौल में महिलाएं भी यात्रा में शामिल होंगी।