June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। विवाह के करीब 17 साल तक पति सहित ससुराल वालों की दहेज के लिए प्रताड़ना सहने के बाद एक विवाहिता के पिता ने सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी उदाराम पुत्र चेतनराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री का विवाह 2006 में कल्याणसर पुराना निवासी धीराराम पुत्र फुसाराम जाट के साथ किया। तभी से पति सहित सास ज्यानीदेवी, बहन मीरा, बहनोई दौलाराम उसे कम दहेज लाकर समाज में नाक कटवा देने की बात कहते हुए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते। आरोपियों को विवाह में गहने, नगदी सहित सभी सामान दहेज दिया परंतु वे एक मोटरसाइकिल, एक लाख नगदी व सोने चांदी के गहनों के लिए अड़े रहें। कई बार पंच पंचायती हुई परंतु आरोपी नहीं माने और 20 अप्रैल 2024 को गर्भवती पीड़िता को दो नाबालिग बेटियों सहित धक्के देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!