बिजली बिल का करंट, दल-बल के साथ बिजली दस्ते जुटें है रिकवरी में, पूरे मार्च खुलेगा दफ्तर, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ प्रथम, श्रीडूंगरगढ़ द्वितीय, ऊपनी से जोधपुर डिस्कॉम के करीब 65 करोड़ रूपए क्षेत्र की जनता पर बकाया है और विभाग ने बकाया बिलों को भरवाने की कवायद प्रारम्भ कर दी है। गलियों में दल बल के साथ विभाग के दस्ते में कर्मचारी बकाया बिल वालों के कनेक्शन काट रहें है और इससे बिजली के बिल अब करंट दे रहे है। अब लगातार ये दस्ते बाजार व घरों में कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेंगे क्योंकि विभाग में ऊपर से मार्च तक बिलों को क्लियर करने के आदेश जारी हुए है। विभाग के एईएन सुरेश भार्गव ने बताया कि श्रीडूंगरगढ में बिजली बिल भरने के लिए अब छुट्टी वाले दिन शनिवार,रविवार सहित 31 मार्च तक लगातार विभाग में केश काउंटर खुले रहेंगे और बिल भरें जाएंगे जिससे जनता कनेक्शन कटने से होने वाली परेशानियों से बच सकें। उन्होंने कहा कि किसी उपभोक्ता को बिल में सुधार करवाना हो तो वो भी रोजाना मौके पर ही किया जाएगा। किसी उपभोक्ता को लगे की उनका बिल गलत बन गया है तो वे विभाग में आकर सुधार करवा लेवें व अपना बकाया बिल का भुगतान तुरंत करें।