बीकानेर में 8 कोरोना पॉजिटिव व श्रीडूंगरगढ़ के आज तीन कोरोना पॉजिटिव आएं, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 दिसम्बर 2020। आज जारी रिपोर्ट में बीकानेर में 8 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है व जिनमें तीन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 64 वर्षीय एक पुरूष, गांव बाडेला में 58 वर्षीय एक पुरूष, गांव सांवतसर में एक 47 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव मिले है। बता देवें गुरूवार को भी क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे। डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि गांव मोमासर में गुरूवार को रिपोर्ट हुआ पॉजिटिव मरीज बीकानेर में भर्ती है। आर्य ने नागरिकों से मास्क पहनने की अपील के साथ लापरवाह नहीं बरतने की बात कही है। बता देवें जिले के आंकड़ो को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना के आंकड़े प्रतिशत में अधिक आ रहें है।