150 घरों की आबादी पेयजल के लिए तरसी, ग्रामीणों में रोष

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 जुलाई 2020। गांव सोनियासर मिठिया में 150 घरों की आबादी 15 दिनों से पेयजल के लिए तरस रही है और ग्रामीणों में इससे रोष भर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ट्यूबवेल नम्बर 8 को ग्रामीणों ने तीन माह के लंबे संघर्ष के बाद तो चलवाया तथा ये एक हफ्ते भी नहीं चल सका। अब पुन: यह ट्यूबवेल मोटर व तार जलने से पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। इन घरों की आबादी सिर पर पेयजल ढोकर व टेंकर से पानी खरीद कर परेशान हो गई है। ग्रामीण इसे शीघ्र ठीक नहीं करने पर जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव करने की बात भी कह रहें है। भारतीय मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष भंवरलाल जोशी ने कहा कि जलदाय विभाग को लगातार सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे है। जोशी का कहना है कि जिलाकलेक्टर के पेयजल आपूर्ति के आदेश तथा अधिकारियों को संवेदनशील बनने की सलाह स्थानीय अधिकारी ने तो सुनी ही नहीं है। सरकार पेयजल के लिए बड़े बड़े बजट की घोषणा करती है परन्तु ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्याओं का निराकरण महिनों तक नहीं किया जाता है। बार बार सूचना देने पर विभाग के अधिकारी फोन उठाना बंद कर देते है और ग्रामीण जनता समस्याओं से जुझती रहती है। ग्रामीणों ने शीघ्र ट्यूबवेल दुरस्त कर पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में ग्रामीण खराब ट्यूबवेल के चलते घड़ो में, बोटलों में पानी भर कर ला रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर मिठिया में 8 नम्बर ट्यूबवेल 15 दिनों से बन्द पड़ा है।