शरद पूर्णिमा पर पूनरासर हनुमानजी धाम में मेले पर बड़ी खबर, पुजारी ट्रस्ट की बड़ी घोषणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अक्टूबर 2020। क्षेत्र में आस्था के सबसे बड़े केन्द्र पूनरासर हनुमानजी धाम में आगामी शरद पूर्णिमा पर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन इस मौके पर हर वर्ष की भांति मेले का आयोजन नहीं होगा। श्रीपूनरासर हनुमानजी मंदिर पूजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि शरद पूर्णिमा 31 अक्टूबर को है एवं प्रस्तावित दो दिवसीय मेला 30 व 31 अक्टूबर को होना था। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर में बाबा को पुष्प, प्रसाद का चढ़ावा प्रतिबंधित रहेगा एवं पुजारी ट्रस्ट द्वारा चुरमा बनाने के लिए दिए जाने वाला घी, आटा आदि भी नहीं वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि पाठ भी नहीं होंगे। हालांकि मंदिर प्रांगण में बेरिकेटिंग कर सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है व मंदिर भक्तों के दर्शनार्थ गत 11 अक्टूबर से खुला हुआ है और पूर्णिमा के मौके पर भी खुला ही रहेगा। इस संबध में पुजारी ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी से मुलाकात की एवं पूर्णिमा के मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा है। उपखण्ड अधिकारी ने भी कुछ दिनों पूर्व मंदिर का अवलोकन किया था एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।