गुमशुदा विकास को ढूंढने के लिए थाने पहुंची माँ, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2021। कस्बे के आडसर बास में किराए के मकान में रहने वाली शारदा देवी बुधवार को थाने पहुंची और पांच दिनों से गुमशुदा अपने 14 वर्षीय बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि रतनगढ़ तहसील के भानुदा बिदावतान निवासी भानीनाथ का परिवार श्रीडूंगरगढ़ में रहता है। भानीनाथ का 14 वर्षीय बेटा मुरली उर्फ विकास सिद्ध होली से एक दिन पहले 27 मार्च को सुबह 7 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गया। उसके परिजनों ने उसे अपने स्तर पर तलाश किया लेकिन कही कोई पता नही चलने पर विकास की माँ शारदा देवी ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी है और मामला दर्ज करवाया है।