May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जनवरी 2022। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी पर आज क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था नागरिक विकास परिषद ने 34वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। ये शिविर स्वर्गीय सत्यनारायण बिहानी की स्मृति में बिहानी परिवार के आर्थिक सहयोग से प्रारंभ हो गया है तथा उद्घाटन सत्र में संस्था अध्यक्ष श्रवण गुरनानी ने समाज में सत्यनारायण बिहानी के सामाजिक व सांस्कृतिक योगदान को स्मरण करते हुए क्षेत्र के युवाओं से रक्तदान की अपील की। संस्था मंत्री विजयराज सेवग ने संस्था के सेवा कार्यों की जानकारी दी गयी। पीबीएम की रक्त संग्रहण टीम के प्रभारी डॉ. कुलदीप ने रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों से बचने की बात कही। मुख्य अतिथि राजेश चौधरी व बिहानी परिवार से राधाकिशन बिहानी ने भी मंच की ओर से नागरिकों से रक्तदान कर किसी जरूरतमंद का जीवन रक्षण करने की अपील की। साहित्यकार सत्यदीप भोजक ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए युवाओं को आगे बढ़ कर रक्तदान करने की बात कही व शरद बिहानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। पूजा राठी ने मंच संचालन करते हुए कोरोना के कठिन समय में जिले में आई रक्त की कमी के दौरान इस आयोजन की साथर्कता बताते हुए सत्यनारायण बिहानी परिवार का व संस्था का आभार जताया। इस दौरान शिविर प्रभारी रमेश प्रजापत, ललित बाहेती, निर्मल पुगलिया, महावीर माली, बजरंग सेवग, एडवोकेट रणवीरसिंह खिंची, राजेश शर्मा, सुशील सेरडिया, कविता बिहानी, राजू हीरावत सहित संस्था के कार्यकर्ता, बिहानी परिवार के सदस्य व रक्तदाता युवा उपस्थित रहें।

पुलिस के जवान ने राष्ट्रीय पर्व पर निभाया कर्तव्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रक्तदान शिविर के प्रारंभ होने के साथ ही सबसे पहले पुलिस के जवान कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार ने अपना रक्त दान किया। देवेंद्र शिविर प्रारंभ से पूर्व पहुंचे व क्षेत्र के युवाओं को रक्तदान की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर प्रत्येक नागरिक राष्ट्रीय कर्तव्य का भी बोध करें व सभी युवा, पुरुष व महिलाएं रक्तदान की भ्रांतियों से बचे और किसी को जीवनदान देने के लिए आगे आए। संस्था सदस्यों ने देवेंद्र की भावनाओं का सराहा और युवाओं से आज 3 बजे तक आड़सर बास माताजी मंदिर के पास स्थित संस्था के भवन पहुंच कर रक्तदान करने की अपील की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में भाग ले रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्था के मंत्री विजयराज सेवग ने संस्था के सेवा कार्यों की जानकारी दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंच से सभी अतिथियों ने रक्तदान की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार ने शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान कर निभाया कर्तव्य, संस्था सदस्यों ने देवेंद्र का आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रक्तदाता युवाओं की लगी कतार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रक्तदान संग्रहण टीम कर रही है रक्तदाताओं का पंजीयन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!