May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अक्टुबर 2021। “बनारस में भी कौए काले” की कहावत आप पाठकों सुनी होगी, जिसका अर्थ है कि धार्मिक जगहों पर भी बुरे आचरण के लोग रहते है। यही कहावत आज चरितार्थ हो गई है श्रीडूंगरगढ़ में। धर्मनगरी कहे जाने वाले श्रीडूंगरगढ़ में ये काले कौए रूपी अपराधी अब गली गली घूम रहे है। क्षेत्र में इन बढ़ती घटनाओं में आज भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी चपेट में आ गए। आज तोलियासर में चेन तोड़ने, धीरदेसर चोटियान में घर से गाड़ी ले जाने के बाद तीसरी वारदात के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत समारोह में जेबकतरों के हाथ की सफाई सामने आई है। मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का अभिनंदन समारोह भीड़ व अव्यवस्था की भेंट चढ़ा रहा और यही कारण रहा कि उनके अभिनंदन कार्यक्रम में जेबकतरों को अपनी हाथ की सफाई दिखाने का मौका मिल गया। जेबकतरों का शिकार आम कार्यकर्ता सहित भाजपा नेता भी बने है। गावं टेऊ सूडसर निवासी भाजपा कार्यकर्ता महावीरसिंह पुत्र बरजंगसिंह अपने घर से चीनी लाने के लिए 25 हजार रुपए लेकर निकला था एवं रास्ते में प्रदेशाध्यक्ष का अभिनंदन करने कितासर पहुंच गया। यहां पर उसकी जेब से अज्ञात जेबकतरे ने 25 हजार रुपए चुरा लिए। बजरंगसिंह ने इस संबध में अज्ञात चोर के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में परिवाद दी है। इसी प्रकार भाजपा देहात जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध की जेब से भी करीब 10 हजार रुपए एवं श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा की जेब से 3 हजार रुपए भी चोरी किए जाने की सुचनाएं मिल रही है। लेकिन बड़ी बात यह उठ रही है कि इतनी भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैसे लेकर जाने की जरूरतें ही कहां होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!