May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2023। भाजपा के जिला स्तर कार्यक्रम में आयोजक मंडल में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता किसनाराम गोदारा का बयान पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए है। गोदारा ने अपने चाचा और कांग्रेस के पूर्व विधायक पर खासी चुटकी ली। गोदारा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में सत्ता के दो केंद्र बन गए है। तीन बार विधायक रहें हमारे चाचाजी दो बार विधानसभा चुनाव हार गए पर उन्हें सपने अभी भी विधायक बनने के ही आ रहें है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक सचिन पायलट की बाड़ेबंदी से सीएम हाऊस पहुंचे ओर सीएम से कहा कि रुपया टक्का नहीं मुझे श्रीडूंगरगढ़ का प्रशासन चाहिए। रातों रात विधायक का प्रशासन आया तो हमारे चाचा की नींद उड़ गई। वे जयपुर गए और सीएम से कहा कि आपका लाडला तो मैं हूं तो सीएम ने कहा कि गांव लौट जाओ। गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस, माकपा लड़ती रही और जनता परेशान होती रही। गोदारा ने इस बार श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा की विजय का दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी को भी टिकट दे हम इस बार श्रीडूंगरगढ़ में कमल खिला कर दिखाएंगे। गोदारा ने केबिनेट मंत्रालय की बैठक अटेंड कर चार्टड प्लेन से समारोह में आने के लिए मंत्री का आभार जताया। गोदारा ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए केन्द्रीय मंत्री को श्रीडूंगरगढ़ का विशेष ख्याल रखने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता किसनाराम गोदारा का बयान क्षेत्र में बटोर रहा सुर्खियां।

 

पूरा आयोजन लाइव रहा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आप भी सुने क्या कहा मंत्री व सासंद अर्जुनराम मेघवाल, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने तथा स्थानीय भाजपा नेता व समारोह के आयोजक किसनाराम गोदारा क्या बोले, उपस्थित रहें ये लोग, देखें पूरा आयोजन आप भी- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1012642123056551&id=100063778070450&mibextid=Nif5oz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!