लापरवाही से चलाई पिकअप, मारी युवक को टक्कर, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2024। एक पिकअप चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर एक युवक को घायल कर देने का मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। लिखमीसर उत्तरादा निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र उदाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर की रात 8 बजे इसी गांव के मूलाराम पुत्र प्रभुराम जाट ने लापरवाही व तेज गति से पिकअप चला कर उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया व परिवादी ओमप्रकाश को भी चोटें आई। घायल युवक का ईलाज जयपुर में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को दे दी है।