श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2021। खाटूश्याम के भक्तों के लिए फाल्गुन में श्याम मंदिर खोले जाने को लेकर आज जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शाम 4 बजे बैठक बुलाई जिसका निर्णय आ गया है। बैठक में लक्खी मेले के दौरान मंदिर में दर्शन बंद नहीं किए जाने व मंदिर खोले जाने का फैसला लिया गया है। बता देवें लक्खी मेला नहीं भरने और इस दौरान मंदिर बंद रखने के फैसले के बाद भक्तों द्वारा किए गए विरोध को देखते हुए आज शाम प्रशासन ने पुनः बैठक बुलाई व मंदिर को खोले जाने का फैसला लिया। बैठक में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना जांच के बाद ही श्याम बाबा के दर्शन होंगे और भंडारों के आयोजन पर पूर्णतया रोक रहेगी। कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए प्रशासन व मंदिर कमेटी मिल कर व्यवस्थाएं करेगी। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्याम भक्त है जो प्रति माह श्याम दर्शन के लिए बाबा के दरबार में पहुंचते है।