श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2025। प्रतिदिन टेक्नोलॉजी के बढ़ते कदम वाले इस दौर में नव पीढ़ी को टेक्नो फ्रेंडली होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आज के समय की ये जरूरत और आवश्यकता दोनों ही बन गए है। अब चाहे विद्यार्थी केरियर इसमें बनाए या किसी अन्य विषय में परंतु इसकी समझ व पूरी जानकारी उसके सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग बन सके, ये प्रयास जरूरी है। ये बात एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक डॉ रजनीश कौशिक ने कही है। कौशिक ने स्कूल में प्रवेशोत्सव के अवसर पर कहा कि एजी मिशन स्कूल के पाठ्यक्रम में परंपरागत शिक्षण के साथ एआई व कोडिंग जैसी अत्याधुनिक शिक्षण को अतिरिक्त व अनिवार्य शिक्षा के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कोडिंग के क्षेत्र में नौजवान शीघ्र ही अपना केरियर सेट करने में भी कामयाब हो रहें है। ऐसे में बच्चों के विकास के लिए ये अति महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। कौशिक ने बताया कि वार्षिक व दैनिक पाठ्ययोजना को रूचिकर बनाने के प्रयासों में अनेक नवाचार भी किए गए है। वहीं बच्चों के लिए खेल व गीत संगीत के कालांश भी दिए गए है। उन्होंने बताया कि प्री नर्सरी से लेकर 10वीं व 12वीं तक दक्ष विषय विशेषज्ञों के पूरे प्रयास विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए शिक्षण करवाया जा रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता कौशिक ने बताया कि स्कूल भवन व कैंपस शानदार होने के साथ ही सुविधाजनक है और विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए विभिन्न बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विशेषज्ञों से मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है। विदित रहें एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड कक्षा 10 वीं का श्रेष्ठ परिणाम रहा। कक्षा का प्रति तीसरा बच्चा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुआ। वहीं कॉमर्स विषय विषय में एक्सपर्ट रमेश तिवाड़ी के निर्देशन में कक्षा 11 व 12वीं का शिक्षण करवाया जा रहा है। स्कूल में कला वर्ग में विषय विशेषज्ञों साथ विषयों के अतिरिक्त अध्ययन की व्यवस्थाएं भी की गई है। कौशिक ने बताया कि विद्यार्थी आने वाले समय में अपने स्वर्णिम भविष्य की नींव को आधुनिक व परंपरागत शिक्षा के साथ मजबूत करने के लिए शीघ्र ही एजीमिशन इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश सुश्चित करें। जिससे आज के बच्चे कल सफल के सफल नागरिक बन सकें।