श्रीडूंरगगढ़ टाइम्स 5 दिसबंर 2020। लंबे समय से समर्थन मूल्य पर खरीद का इंतजार करने वाले किसानों के लिए खुश खबरी है आज क्षेत्र के गांव रीड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति में मूंगफली की सरकारी खरीद प्रारम्भ हो गयी है। संभवत सभी खरीद केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ हो सकेगी और किसान अपनी उपज को बेच सकेंगे। आज 10 किसानों को टोकन जारी किए गए थे जिनमें पांच किसान अपनी मूंगफली लेकर केन्द्र पर पहुंचे है। पहली खरीद रीड़ी के किसान रामचंद्र जाखड़ की 25 क्विटंल मूंगफली खरीद हुई व किसान आसुराम जाखड़, गोमदनाथ सिद्ध, भेराराम जाखड़, सुल्ताननाथ जाखड़ की मूंगफली खरीद कार्य जारी है। तुलवाई का प्रारम्भ समिति अध्यक्ष सुमीत्रा देवी व व्यवस्थापक रामनिवास नैण ने करवाया। नैण ने जानकारी दी कि अभी सरकारी खरीद मूल्य मूंगफली का 5275/- रूपए प्रति क्विटंल है और गुणवत्ता का सरकारी मापदंड पूरा करने वाले किसान की मूंगफली तुलवाई जा रही है।