







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2025। मंगलवार और मकर संक्रांति के संयोग पर क्षेत्र में उत्साह व उल्लास के साथ पर्व मनाया जा रहा है। टीएम प्लाजा व आस पास के व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से पौष बड़ा का आयोजन किया जा रहा है। यहां सभी व्यापारी राहगीरों को मान मनुहार के साथ गर्म जलेबी और पकोड़ियां खिलाकर मकर संक्रांति की बधाईयां दे रहें है। प्राय हर घर में बड़े और मीठे गुलगुलों के साथ तिल के लड्डू बनाए जा रहें है। सुबह से ही महिला वर्ग में भी खासा उत्साह है। वे दान पुण्य के कार्यों में व्यस्त है। एक ही जैसी 14-14 वस्तुएं दान करने के रीति रिवाज का पालन प्राय: हर एक महिला द्वारा किया जा रहा है। सास, दादी सास, नानी सास, ससुर, ननद, देवर, भुआएं जेठानी के संग निभाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के नेकचार किए जा रहें है। संक्रांति के पर्व पर मोमासर बास की करणी गौशाला में कार्यकर्ताओं द्वारा 2 क्विंटल की पंचमेवा लापसी बनाई गई व गौमाता को खिलाई गई है। विभिन्न गौशालाओं व जरूरतमंदों को भी विभिन्न प्रकार के दान पुण्य के खूब आयोजन हो रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टीएम प्लाजा व आस पास के व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से गर्म जलेबी के साथ पकोड़ियों का आयोजन जारी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर बास की करणी गौशाला में गौवंश को खिलाया मीठा दलिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मकर संक्राति का पूजन कर कौशल्या देवी व उनके पति सन्तोष गहलोत किया दान पुण्य।