पटवारी हड़ताल खत्म हुई, किसानों व नागरिकों को मिलेगी राहत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। किसानों व नागरिकों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। जनवरी माह से चल रही राज्य में पटवारी हड़ताल आज समाप्त हो गयी है। बता देवें राज्य सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में किसान व नागरिक पटवारी हड़ताल से बुरी तरह परेशान हो गए थे व लगातार हड़ताल समाप्त करवाने की मांग स्थानीय नेताओं से कर रहें थे। सरकार से वार्ता के बाद सहमति बन गई है। सरकार ने पटवारियों के लिए नया पद सृजन किये जाने का निर्णय लिया है। अब नया पद वरिष्ठ पटवारी का सृजित होने के बाद पटवारियों के काम-काज में मजबूती होगी।