







श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 जुलाई 2020। कस्बे में सोमवार को लिए गए 71 सैंपल की रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव के बाद आज रिपीट सैंपल की रिपोर्ट भी इसके साथ ही आ गयी है। कस्बेवासियों के लिए राहत की बात ये है कि पहले के 12 पॉजिटिव सैंपल के रिपीट सैंपल आज निगेटिव हो गए है। उन्हें चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड सेंटर से विदा कर अपने घरों को भेजा जा रहा है। विभाग द्वारा इन्हें होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। अब कोविड सेंटर श्रीडूंगरगढ आज पॉजिटिव आए मरीजों सहित 7 जने ही रहेंगे। आज गांव मोमासर में सैंपल लिए गए जिनमें 93 ग्रामीणों ने सैंपल दिए है। गांव मोमासर में भी अब शनिवार व सोमवार को नियमित कोरोना जांच की जाएगी। वहीं कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में सोमवार व शुक्रवार को नियमित सैंपल लिए जा रहे है। चिकित्सा विभाग द्वारा गुरूवार को गांव रिड़ी में कोरोना जांच के सैंपल लिए जाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज गांव मोमासर में कोरोना जांच के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा 93 सेम्पल लिए गए है।