May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रैल 2024, 🚩श्री गणेशाय नम:🚩शास्त्रों के अनुसार तिथि के पठन और श्रवण से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है ।
वार के पठन और श्रवण से आयु में वृद्धि होती है।
नक्षत्र के पठन और श्रवण से पापो का नाश होता है।
योग के पठन और श्रवण से प्रियजनों का प्रेम मिलता है। उनसे वियोग नहीं होता है ।
*करण के पठन श्रवण से सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है ।
इसलिए हर मनुष्य को जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए नित्य पंचांग को देखना, पढ़ना चाहिए ।

📜 आज का पंचांग 📜

☀ 23 – Apr – 2024
☀ Sri Dungargarh, India

☀ पंचांग
🔅 तिथि पूर्णिमा +05:20 AM
🔅 नक्षत्र चित्रा 10:32 PM
🔅 करण :
विष्टि 04:27 PM
बव 04:27 PM
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग वज्र +04:55 AM
🔅 वार मंगलवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 06:00 AM
🔅 चन्द्रोदय 06:37 PM
🔅 चन्द्र राशि कन्या
🔅 चन्द्र वास दक्षिण
🔅 सूर्यास्त 07:04 PM
🔅 चन्द्रास्त +05:56 AM
🔅 ऋतु ग्रीष्म

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1946 क्रोधी
🔅 कलि सम्वत 5126
🔅 दिन काल 01:03 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2081
🔅 मास अमांत चैत्र
🔅 मास पूर्णिमांत चैत्र

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 12:06:17 – 12:58:30
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 08:37 AM – 09:29 AM
🔅 कंटक 06:52 AM – 07:45 AM
🔅 यमघण्ट 10:21 AM – 11:14 AM
🔅 राहु काल 03:48 PM – 05:26 PM
🔅 कुलिक 01:50 PM – 02:42 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 08:37 AM – 09:29 AM
🔅 यमगण्ड 09:16 AM – 10:54 AM
🔅 गुलिक काल 12:32 PM – 02:10 PM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल उत्तर

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन

📜 चोघडिया 📜

🔅रोग 06:00:43 – 07:38:38
🔅उद्वेग 07:38:38 – 09:16:33
🔅चल 09:16:33 – 10:54:28
🔅लाभ 10:54:28 – 12:32:23
🔅अमृत 12:32:23 – 14:10:19
🔅काल 14:10:19 – 15:48:14
🔅शुभ 15:48:14 – 17:26:09
🔅रोग 17:26:09 – 19:04:04
🔅काल 19:04:05 – 20:26:02
🔅लाभ 20:26:02 – 21:48:00
🔅उद्वेग 21:48:00 – 23:09:58
🔅शुभ 23:09:58 – 24:31:56
🔅अमृत 24:31:56 – 25:53:53
🔅चल 25:53:53 – 27:15:51
🔅रोग 27:15:51 – 28:37:49
🔅काल 28:37:49 – 29:59:47

❄️ लग्न तालिका ❄️

🔅 मेष चर
शुरू: 05:33 AM समाप्त: 07:12 AM

🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 07:12 AM समाप्त: 09:08 AM

🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 09:08 AM समाप्त: 11:23 AM

🔅 कर्क चर
शुरू: 11:23 AM समाप्त: 01:43 PM

🔅 सिंह स्थिर
शुरू: 01:43 PM समाप्त: 04:00 PM

🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 04:00 PM समाप्त: 06:16 PM

🔅 तुला चर
शुरू: 06:16 PM समाप्त: 08:36 PM

🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: 08:36 PM समाप्त: 10:54 PM

🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: 10:54 PM समाप्त: अगले दिन 00:59 AM

🔅 मकर चर
शुरू: अगले दिन 00:59 AM समाप्त: अगले दिन 02:42 AM

🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: अगले दिन 02:42 AM समाप्त: अगले दिन 04:10 AM

🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: अगले दिन 04:10 AM समाप्त: अगले दिन 05:33 AM

🌺।। आज का दिन मंगलमय हो ।।🌺

दिन (वार) – मंगलवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से उम्र कम होती है। अत: इस दिन बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए ।

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और व्रत करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए।

मंगलवार को यथासंभव मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करके उन्हें लाल गुलाब, इत्र अर्पित करके बूंदी / लाल पेड़े या गुड़ चने का प्रशाद चढ़ाएं । हनुमान जी की पूजा से भूत-प्रेत, नज़र की बाधा से बचाव होता है, शत्रु परास्त होते है।

मंगलवार के व्रत से सुयोग्‍य संतान की प्राप्ति होती है, बल, साहस और सम्मान में भी वृद्धि होती है।

मंगलवार को धरती पुत्र मंगलदेव की आराधना करने से जातक को मुक़दमे, राजद्वार में सफलता मिलती है, उत्तम भूमि, भवन का सुख मिलता है
🌅 हनुमान जयंती 🌅

⭐ 23 अप्रैल, 2024 को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन मंगलवार का दिन पड़ रहा है। हनुमान जी के पूजन के लिए मंगलवार के दिन को बहुत शुभ माना जाता है इसलिए इस बार हनुमान जयंती और भी ज्‍यादा शुभ रहने वाली है।

पण्डित विष्णुदत्त शास्त्री
8290814026

error: Content is protected !!