श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2019। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने अपने जल सेवा अभियान में 670 पालसिये बांटे। बिंझासर, लोढ़ेरा, गुसाईंसर बड़ा, जैतासर में पालसिये देते हुए ग्रामीणों से उनको नियमित भरने के लिए शपथ दिलवाई। गुरुवार को वितरण कार्य में रामावतार सुथार, सोनू मारू, प्रकाश प्रजापत, कैलाश सारस्वत, महावीर नाई, सीताराम सारस्वत आदि से शामिल रहें। ज्ञात रहे समिति ने 11000 पालसिये लगा कर क्षेत्र के पंछियो की प्यास बुझाने का संकल्प लिया है।
Leave a Reply